रायपुर। रेलवे स्टेशन के पार्सल आफिस से शनिवार को बड़ी संख्या में सिगरेट का पैकेट जब्त किए गए. मामले में आरपीएफ ने चिरमिरी निवासी युवक को हिरासत में लिया है. आरपीएफ थाना प्रभारी दिवांकर मिश्रा ने मामले की पुष्टि की है.
उपनिरीक्षक एसके शुक्ला ने बताया कि पार्सल कोरियर गुड्स के नाम से 5 बोरी मॉल बुक नितिन कपलानी ने रायपुर से भुसावल के लिये बुक कराया था. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने बैग चेक कर पर 10 कार्टून में 12 हजार सिगरेट पैकेट मिला.
मामले में डिक्लेरेशन फार्म नहीं भरा गया था, वहीं सिगरेट के बदले कोरियर गुड्स लिखा हुआ था. रेल अधिनियम की धारा 163 के तहत कार्रवाई करते हुए चिरमिरी निवासी युवक को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच जारी है.