अमृतांशी जोशी, भोपाल। MP में गर्मी का सितम जारी: एमपी (madhya pradesh me garmi ka sitam) में सूरज के तेवर तीखे हैं। प्रदेश सभी जिलों में आसमान से आग बरस रही है। आलम यह रहा कि MP में गर्मी का मार्च में 121 साल का रिकॉर्ड टूट गया। पड़ोसी राज्यों से आ रही गर्म हवाओं से एमपी के तामपान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मार्च महीने में ही प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार रहा। पिछले गुरुवार को सबसे अधिक तापमान में खंडवा (khandwa hottest in mp) में 43 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया था। वहीं, राजधानी भोपाल में भी तापमान में 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के चार जिलों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था।

मर गई बाघिनः सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में संदिग्ध मौत, रीड की हड्डियां टूटी हुई थी, शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान भी

अप्रैल महीने में गर्मी पूरे प्रदेश में लोगों को परेशान करेगी। अभी मौसम में बदलाव नहीं होने वाला है। इसलिए अप्रैल महीने में चिलचिलाती धूप लोगों को झुलसाएगी। वहीं मौसम विभाग ने भी लू का अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने छिंदवाड़ा, छतरपुर, दमोह, राजगढ़, धार, खण्डवा, खरगोन, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रतलाम, शाजापुर जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है।

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा MP का निर्यात: पहली बार निर्यात 60 हज़ार करोड़ के पार, देश के कुल एक्सपोर्ट में 2.25 % की हिस्सेदारी, प्रदेश के दवाई, खाद्यान्न और कॉटन की दुनिया भर में बढ़ी मांग, इधर प्रदेश में कल से होगी गेहूं खरीदी

भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में पिछले चार-पांच दिन से लगातार गर्म हवाएं चल रही हैं। इसकी वजह से अधिकतर जिलों में गर्मी के तेवर तीखे हो गए हैं। वहीं, अब राजस्थान और गुजरात में गर्मी के तेवर में कुछ कमी आ रही है। ऐसे में एमपी पर भी एक-दो दिनों में इसका असर दिख सकता है।

Petrol-Diesel Price Today: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, MP में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज, भोपाल में 115.96 रुपए प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल, चेक करें अपने शहर का रेट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus