अमृतसर. पंजाब पुलिस मुख्यालय, चंडीगढ़ में IGP सुखचैन गिल ने साल 2024 में नशे के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी साझा की। IGP सुखचैन गिल ने बताया कि साल 2024 में 8935 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 12,255 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनमें 1213 बड़े पैमाने पर तस्करी करने वाले, 210 बड़े तस्कर और 1316 छोटे अपराधी पकड़े गए।
पुलिस ने 559 गैंगस्टरों को किया गिरफ्तार
IGP सुखचैन गिल ने बताया कि साल 2024 में पंजाब पुलिस ने 559 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया, जिनमें से 118 को एजीटीएफ ने और 441 को पुलिस ने पकड़ा। इस दौरान पुलिस ने 482 हथियार भी बरामद किए।
14 करोड़ रुपये से ज्यादा की ड्रग मनी जब्त
IGP ने बताया कि तस्करों से 1099 किलो हेरोइन, 991 किलो अफीम, 414 क्विंटल भुक्की, 2 करोड़ 94 लाख की गोलियां और मेडिकल नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए। साझा ऑपरेशन के दौरान ड्रोन निगरानी से 257 ड्रोन गिराए गए, जिनमें से 185 किलो हेरोइन बरामद की गई। इसके साथ ही एक IED भी पकड़ी गई।
बड़ी जब्तियां और गिरफ्तारियां
सुखचैन गिल ने बताया कि 27 अप्रैल को जालंधर में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे 48 किलो हेरोइन बरामद हुई। आतंकवादियों के 12 मॉड्यूल पकड़े गए, जिनमें 66 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे हथियार, आरडीएक्स, ग्रेनेड और IED बरामद किए गए।

सोशल मीडिया पर लगाई पाबंदी
IGP ने जानकारी दी कि पंजाब पुलिस ने कुल 483 सोशल मीडिया अकाउंट और पेज बंद करवाए। इसी तरह अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों में शामिल 731 मोबाइल नंबर बंद किए गए। पुलिस ने 2348 IMEI नंबर भी ब्लॉक किए।
- ‘Good Bye in My Life’, छात्रा के एक पोस्ट से अलर्ट हुआ मेटा, 19 मिनट में ऐसे बची युवती की जान…
- World Boxing Championships 2025: छत्तीसगढ़ की बेटी सना माचू करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व, CM विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएं
- शिफा से बनी शानवी: छतरपुर की मुस्लिम युवती ने खंडवा में किया धर्म परिवर्तन, राहुल के साथ मंदिर में किया विवाह, कहा- हिन्दू धर्म में महिलाओं का होता है सम्मान
- दोस्ती की अनोखी मिसाल: शव यात्रा में नाचकर दोस्त ने पूरी की अंतिम इच्छा, हर किसी आंखें हुई नम, Video वायरल
- Muzaffarpur Liquor : शराबबंदी के तहत उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 10 आरोपी गिरफ्तार