शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण (corona infection in madhya pradesh)  बेकाबू होता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। एमपी में पिछले 24 घंटे में मिले 124 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं मध्यप्रदेश में 5 महीने बाद कोरोना के 100 से ज्यादा मरीज मिले हैं। वहीं प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 500 (497)के करीब पहुंच गई है। आज मिले 124 मरीजों में से 97 को कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) के दोनों डोज लग चुके हैं। 

इसे भी पढ़ेः अन्नदाताओं को समर्पित साल का पहला दिनः पीएम मोदी आज 10 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपए करेंगे ट्रांसफर, मध्यप्रदेश के 351 किसानों को मिलेंगे 14 करोड़ रुपए

इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढञ रही है। हर दिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इंदौर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62 संक्रमित मरीज मिले। वहीं राजधानी भोपाल में पाल 27, जबलपुर 8, उज्जैन 6, खरगोन 4,शहडोल 3, होशंगाबाद में 3 मरीज मिले। इसके अलावे रतलाम 2, नरसिंहपुर 2, सागर, बैतूल , छिंदवाड़ा ,ग्वालियर , खंडवा राजगढ़ विदिशा में भी कोरोना का एक-एक मरीज मिले। इस तरह कोरोना संक्रमण की चपेट में अब प्रदेश के 16 जिले आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 34 मरीज ठीक होने के बाद घर लौट गए हैं। राजधावी बोपाल में एक्टिव केस की संख्या 86 पहुंच गई है।

इंदौर में इस सीजन में अबतक के सबसे ज्यादा मामले आये सामन

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की सबसे तेज इंदौर जिले में है। आईटी सिटी में कोरोना संक्रमण तेजी के बढ़ रहा है। शुक्रवार को 62 कोरोन मरीज मिले। यह इस सीजन में अबतक के सबसे ज्यादा मामला है। 7628 संदिग्ध सैम्पल्स जांच के लिए भेजे गए थे। इसमें से 62 कोरोना पॉजजिटिव मिले।

जबलपुर में 8 कोरोना संक्रमित मिले 

न्याय राजधानी जबलपुर में भी कोरोना संक्रमण ने डराना शुरू कर दिया है। जबलपुर में पिछले 24 घंटे में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं जिले में एक्टिव कोरोन मरीजों की संख्या 30 पहुंच गई है। शुक्रवार को 5303 लोगों का संपैल लिया गया था, जिसमें से 8 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus