पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद. छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो गई है. परीक्षा को लेकर जहां कुछ बच्चों में उत्साह देखा गया, वहीं कुछ में निराशा भी देखने को मिली. साथ ही छात्रों के लिए ऑफलाइन का पैटर्न भारी पड़ता नजर आ रहा है. कोविड प्रोटोकॉल के तहत परीक्षा सम्पन्न कराना प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती बनी हुई है.

जिला शिक्षा विभाग के अनुसार जिले में 6,123 परीक्षार्थियों के लिए 73 सेंटर बनाए गए हैं. सभी हायर सेकेण्डरी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया. नकल रोकने के लिए जिला शिक्षा विभाग की 1, कलेक्टर की 9 और ब्लॉक स्तर पर अलग टीमें गठित की गई हैं. परीक्षा का समय सुबह सवा नौ से सवा 12 बजे निर्धारित है.

इसे भी पढ़ेंः सिपाही की हत्या के मामले मे दो अभियुक्तों को उम्रकैद और 25-25 हजार रुपए का जुर्माना

बता दें कि, आज 12वीं बोर्ड परीक्षा का हिंदी विषय का पेपर था. परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकले ज्यादातर छात्रों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली. छात्रों ने पेपर को सरल बताया. हालांकि कुछ छात्रों ने पेपर को कठिन भी बताया है. ऐसे छात्रों के मुताबिक पढ़ाई ऑनलाइन और परीक्षा ऑफलाइन का पैटर्न उन पर भारी पड़ गया.

इसे भी पढ़ेंः खाद की किल्लत से किसान परेशानः भाजपा और कांग्रेस के बीच तू-तू… मैं-मैं, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का हमला, कांग्रेस ने कहा- जल्द होगा समाधान…

जानकारी के अनुसार पेपर में कुल 14 सवाल थे. ज्यादातर छात्रों को जहां निबंध का प्रश्न सबसे सरल लगा. वहीं आलेख का सवाल सबसे कठिन लगा. हालांकि छात्रों ने कुल मिलाकर आज के पेपर को आसान बताया और पास होने की उम्मीद जताई.

इसे भी पढ़ेंः इस आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मैदान में मचाया तहलका, 72 गेंद में ठोक डाले 237 रन

जिला शिक्षा विभाग ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत परीक्षा सम्पन्न कराने का दावा किया है. सभी परीक्षार्थियों एवं पर्यवेक्षकों के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. यही नहीं प्रत्येक परीक्षा सेंटर पर एक स्वास्थ्य कर्मी नियुक्त किया गया है. जो स्वास्थ्य से जुड़ी इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध कराएंगे.