रोहित कश्यप, मुंगेली। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में पहला स्थान हासिल करने वाले मुंगेली जिले के गीधा निवासी टिकेश वैष्णव को सरकार की ओर 5 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया. परीक्षा परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उच्च शिक्षा के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की थी.
मुंगेली कलेक्टोरेट में एडीएम राजेश नशीने की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने टिकेश को पांच लाख रुपए का चेक प्रदान करते हुए उज्जवल एवं सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी. थानेश्वर साहू ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के टिकेश वैष्णव के उच्च शिक्षा के आगे के पढ़ाई के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करने के आश्वासन की याद दिलाते हुए कहा कि उसे पूरा किया जा रहा है. कांग्रेसी नेता हेमेंद्र गोस्वामी ने टिकेश को भविष्य में कॉपी किताब,संस्थान में एडमिशन फीस से लेकर आवागमन से संबंधित कार्य के लिए हर संभव आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे.