बीजापुर. जिले के गंगालूर पोटाकेबिन हाईस्कूल छात्रावास की छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया है. मामला गंगालूर आवासीय विद्यालय का है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. साथ ही अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर किसकी लापरवाही की वजह से इतनी बड़ी घटना घटी है.

बता दें कि बीती रात लड़की ने पेट दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद गंगालूर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. यहां चिकित्सकों ने 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा के गर्भवती होने की जानकारी दी. बुधवार के दिन छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया.

हालांकि जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. बेहतर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बीजापुर जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां इलाज जारी है. घटना के बाद जिला कलेक्टर अनुराग पांडे ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने के चलते प्रभारी अधीक्षिका को निलंबित कर दिया है.

प्रेमी के साथ रहती थी लड़की

जानकारी के अनुसार, लड़की किसी लड़के के साथ 3 वर्षों से प्रेम प्रसंग में थी और दोनों ही एक साथ में रहा करते थे. जानकारी ये भी मिल रही है कि दोनों ही परिवार की सहमति के बाद साथ में रहते थे. हालांकि यह पूरी लापरवाही वार्डन और अधिकारी की मानी जा रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें