शेख आलम,धरमजयगढ़। छत्तीसगढ़ में 10वी-12वीं की परीक्षा परिणाम आने के बाद फेल एक और छात्र ने मौत को गले लगा लिया. ताजा मामला रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ के छाल थाना अंतर्गत ग्राम एडु गांव से निकलकर सामने आया है, जहां 12वीं कक्षा के छात्र फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है.

मृतक दुबे ओमप्रकाश चौहान कल 12 वीं का परीक्षा परिणाम देखकर हैरान हो गया. एक बार फिर से फेल हो जाने पर छात्र ने परिजन क्या सोंचगे समझकर फांसी के फंदे में झूल गया. छात्र पिछले साल भी फ़ेल हो गया था. इस साल पास हो जाने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. मृतक छात्र ओमप्रकाश छाल के हाई स्कूल में पढ़ाई करता था. मृतक छात्र के पिता एसइसीएल में कर्मचारी है और वो बैकुंठपुर में कार्यरत है. यहाँ ऐंडूगाँव में अपने भाई माँ के साथ रहकर छाल स्कूल में पढ़ाई कर रहा था.

इसे भी पढ़ें- बारहवीं में फेल होने पर दिव्यांग छात्र ने लगाई फांसी, जिला प्रशासन ने छात्रों से की अपील, कहा- परिणाम से नाखुश विद्यार्थी न उठाएं आत्मघाती कदम

जिस वक्त छात्र ने यह कदम उठाया, उस समय घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. सभी घर से बाहर काम करने गए हुए थे. जब देर शाम माँ और भाई घर पहुंचे, तब ओम प्रकाश फांसी के फंदे पर लटका मिला और उसकी सांसे थम चुकी थी. फांसी के फंदे में लटका देख माँ और भाई के पैर तले जमीन खिसक गई. बेटे के इस कदम से परिवार सदमे में है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.