चर्चित पुलिस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) के उन 37 अधिकारियों-कर्मचारियों में शामिल हैं, जिन्हें इस वर्ष उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस तथा अग्नि सेवा पदक से सम्मानित करने के लिए चुना गया है. शर्मा के प्रेरणादायी जीवन संघर्ष पर आधारित फिल्म ’12वीं फेल’ को व्यापक प्रशंसा मिल रही है. 2005 के बैच के आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा महाराष्ट्र कैडर के हैं. ’12वीं फेल’ का निर्देशन फिल्मकार विदु विनोद चोपड़ा ने किया है. मनोज शर्मा तथा उनकी पत्नी श्रद्धा जोशी के जीवन पर आधारित अनुराग पाठक के उपन्यास पर यह फिल्म बनी है. श्रद्धा भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी हैं. मनोज शर्मा को भारत सरकार ने मेरिटोरियस सर्विस (उत्कृष्ट सेवा पदक) के लिए चुना है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, महाराष्ट्र कैडर के 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी शर्मा, बिहार कैडर के उनके बैचमेट जितेंद्र राणा और कुछ अन्य को सराहनीय सेवा पदक (एमएसएम) के प्राप्तकर्ताओं के रूप में नामित किया गया है. विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म 12वीं फेल अनुराग पाठक के इसी नाम (12th Fail) से बेस्टसेलर उपन्यास पर आधारित है, जो शर्मा और भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) की अधिकारी एवं उनकी पत्नी श्रद्धा जोशी की यात्रा के बारे में है.
शर्मा और राणा दोनों सीआईएसएफ में प्रतिनियुक्ति (Deputation) पर हैं और उसकी (सीआईएसएफ की) विमानन सुरक्षा शाखा (एएसजी) में तैनात हैं. मुख्य हवाई अड्डा सुरक्षा अधिकारी (सीएएसओ) के रूप में दोनों अधिकारी क्रमशः मुंबई और दिल्ली हवाई अड्डों पर सीआईएसएफ इकाइयों के प्रमुख हैं.