राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। एमपी बोर्ड की 12 वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए छात्रों का इंतजा लंबा हो सकता है। रिजल्ट का फार्मूला क्या रहेगा इस पर अभी निर्णय नहीं हो पाया है जिसकी वजह से छात्रों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।

जानकारी के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा मंडल सीबीएसई के रिजल्ट का इंतजार कर रहा है। सीबीएसई द्वारा अपनाए गए फार्मूले पर पहले मंथन होगा उसके बाद उस पर माध्यमिक शिक्षा मंडल निर्णय लेगा। हालांकि 12 वीं के रिजल्ट के लिए मंत्रियों की एक कमेटी बनाई गई है, जो कि इस पर निर्णय लेगी।

इसे भी पढ़ें ः जूनियर डॉक्टर बातचीत के लिए तैयार लेकिन सरकार नहीं दे रही समय, फिर मांगा वक्त

रिजल्ट में देरी की एक वजह निजी स्कूलों की लेट लतीफी भी है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने निजी स्कूलों को छात्रों के 11 वीं कक्षा के रिजल्ट बोर्ड ऑफिस में जमा करने के निर्देश दिये थे लेकिन तय समय के भीतर निजी स्कूलों ने सर्टिफिकेट जमा नहीं किये।

इसे भी पढ़ें ः निजी स्कूलों की इस लापरवाही का खामियाजा भुगतेंगे छात्र, 12 वीं के रिजल्ट में देरी

इसे भी पढ़ें ः नकली हीरे को असली बताकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आरोपियों के पास से 5 असली सहित 250 नकली हीरे बरामद

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें