शिवम मिश्रा, रायपुर। बोर्ड परीक्षा शुरू होने के पहले ही दिन 12वीं कक्षा की छात्रा के आत्महत्या का प्रकरण सामने आया है. परीक्षा के लिए जब परिजन छात्रा को जगाने के लिए उसके कमरे में पहुंचे तो वह फंदे में लटकी मिली. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

मामला रायपुर के सिविल लाइन थाना का है, जहां शांति नगर में रहने वाली 17 वर्षीय 12वीं की छात्रा ने अपने घर में फांसी लगा ली. छात्रा शंकर नगर स्थित विद्यामंदिर स्कूल की छात्रा थी. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. प्रकरण को लेकर पुलिस ने अभी कुछ भी नहीं कहा है.