झांसी. झांसी के मिशन कंपाउंड इलाके में 12वीं कक्षा की एक छात्रा पर एक शख्स ने उस समय हमला कर दिया, जब वह ट्यूशन से आ रही थी. पीड़िता के गले और चेहरे पर गहरे जख्म हैं. पुलिस ने कहा कि उसे रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
उसकी मां ने आरोप लगाया कि दानिश खान पिछले दो साल से उसकी बेटी को परेशान कर रहा है. वह उसका पीछा करता था, जिसके बाद वह और उसके परिवार के अन्य लोग उसके माता-पिता से मिले. दानिश ने तब उन्हें आश्वासन दिया था कि वह अब उसे परेशान नहीं करेगा. उन्होंने कहा, “सोमवार की रात, उसने मेरी बेटी पर चाकू से हमला किया, जब वह अपने शिक्षक के घर से बाहर आ रही थी. ट्यूटर उसे मेडिकल कॉलेज ले गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.”
इसे भी पढ़ें – Viral Video : महिला टीचर ने 5 साल की बच्ची को बेरहमी से पीटा, बाल पकड़कर खींचा और जड़ें ताबड़तोड़ कई थप्पड़
अंचल अधिकारी शहर राजेश कुमार ने कहा कि पीड़ित और हमलावर एक दूसरे को जानते थे और फोन पर बात करते थे. पीड़िता ने कहा कि उसने मिशन कंपाउंड में उस पर हमला किया और उसे घायल कर भाग गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक