हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़ी छात्रा को रौंद दिया. हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. छात्रा रीवा की रहने वाली थी और इंदौर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. घटना के बाद ड्राइवर बस लेकर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ेः मप्र विधानसभा: CM शिवराज ने कहा- आरक्षण में हमने कांग्रेस का दिया था साथ, कमलनाथ बोले- सरकार अगर OBC हितैषी है, तो वापस साथ में कोर्ट चलिए

मृतक अंचल पटेल पढ़ने में काफी होथियार थी. 12वीं की टॉपर रह चुकी थी. सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने मृतका अंचल पटेल का सम्मान भी किया था। ग्रेजुएशन के बाद इंदौर में रहकर पीएससी (psc) की तैयारी कर रही थी.

इसे भी पढ़ेः Breaking : 20 हजार रिश्वत लेते महिला एवं बाल विकास अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार, पौने दो लाख पास कराने मांगी थी घूस

घटना की जानकारी पुलिस वालों ने परिजनों दे दी है. फिलहाल, पुलिस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने दावा किया कि आरोपी ड्राइवर को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पीएससी की तैयारी कर रही थी छात्रा

छात्रा की पहचान अंचल पटेल पिता उमेश कुमार पटेल के रूप में हुई है. छात्रा की उम्र 19 साल बताई जा रही है जो मूलतः रीवा की रहने वाली थी. वह इंदौर के तीन इमली इलाके में रहकर मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (Public Service Commission) परीक्षा की तैयारी कर रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्रा कोचिंग जाने के लिए आईटी पार्क पर बस का इंतजार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार बस ने उसे कुचल दिया. जिससे वह मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.

इसे भी पढ़ेः 8 दिन में दूसरी कंपनी पर बड़ी कार्रवाई: नगर निगम ने बालाजी इंफ्राकॉन के बाद तोमर कंस्ट्रक्शन को किया ब्लैक लिस्ट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus