हैदराबाद। आज भी जिस्म की मंडी में हर साल कई मासूमों को ढकेला जा रहा है. देह व्यापार की दलदल में ढकेली गई एक लड़की आज उन सभी युवतियों और महिलाओं के लिए मिसाल बन गई है. जो चाहकर भी इस दलदल से अब नहीं निकलना चाह रही हैं. ऐसे ही लोगों को राह दिखाई है हैदराबाद की भवानी नाम की एक युवती. जिसे और कोई नहीं बल्कि उसकी सगी मां ने 13 साल की उम्र में उसे इस नरक में धकेल दिया था. हैदराबाद टास्क फोर्स ने उसका रेस्क्यू कर उसे उस नरक से बाहर निकाला. उसने अपने साथ अपने भाई और बहन को भी वहां से आजाद करवाया. आज वही लड़की बगैर किसी के मदद के CA बन गई है.

भवानी की यह कहानी सोशल वर्कर सुनीता कृष्णन ने अपने फेसबुक में शेयर करते हुए उसके CA बनने की जानकारी दी. सुनीता ने लिखा कि मैं वो दिन कभी नहीं भूल सकती जब हमने 13 साल की बच्ची को एक कमरे में कस्टमर के साथ देखा. उससे ज्यादा शॉक मुझे ये जानकर लगा कि इस बच्ची से ये काम उसकी मां करवा रही है, वो सिर्फ एक साल से ज्यादा वक्त से. लेकिन हम हैदराबाद टास्क फोर्स की मदद से उससे वहां से निकलवाने में कामयाब हुए.

उसने आगे लिखा ना सिर्फ CA की परीक्षा पास की, बल्कि वो अपने कॉलेज में भी टॉप पर है. भवानी बिना किसी ट्यूशन और मदद के सिर्फ अपनी काबिलियत की वजह से इस मुकाम पर पहुंची. उसकी ये कहानी उन हज़ारों बच्चियों के लिए मिसाल हैं जो आज भी देह व्यापारियों के चंगुल में फंसकर घुट के जी रही है