नई दिल्ली. बिहार के छपरा-बलिया रेलखंड में ताप्ती गंगा सूरत-छपरा एक्सप्रेस की 13 बोगियां पटरी से उतरने पर कई लोग घायल हो गए है. हादसे के बाद रेलवे कर्मचारयों ने ट्रेनों की आवाजाही रोक दी है और रेस्क्यू अभियान चला कर लोगों को बाहर निकाला गया.
जानकारी के अनुसार ट्रेन की स्पीड धीमी होने की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. कुछ यात्रियों को चोटे आई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सुबह 9 बजे छपरा से ताप्ती गंगा एक्सप्रेस निकली ही थी कि 45 मिनट का सफर तय करने के बाद ट्रेन गौतम स्थान स्टेशन पर 13 बोगियां पटरी से उतर गई.
इससे पहले 3 फरवरी को बिहार के ही हाजीपुर में आनंदविहार-राधिकापुर सीमांचल एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतर गई थीं. इस हादसे में 7 यात्रियों की मौत हुई थी.