हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मप्र के खरगोन जिले के काटकूट से करीब 8 किमी दूर आक्या पुलिया के नीचे सुकड़ी नदी के किनारे इंदौर के लोग पार्टी मना रहे थे. तभी पानी का बहाव तेज होने से करीब 13 कारें रविवार दोपहर में डूब गई थी. हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन डूबी हुई कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. देर रात तक स्थानीय ग्रामीणों की मदद से करीब 9 गाड़ियां निकाली जा चुकी थी. शेष 4 गाड़ियां सोमवार सुबह निकाली गई. 3 गाड़ियां तो बहते हुए 2 किमी आगे निकल गई थी. सभी गाड़ियां लग्जरी है.
धार बस हादसा: PTRI की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, इस वजह से हुई थी दुर्घटना
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर से बर्थडे पार्टी मनाने के लिए 30 से अधिक लोग करीब 15 से अधिक गाड़ियों से आए थे. पुलिया के नीचे बहती नदी के बीच कुछ लोग पत्थरों पर अपनी गाड़ियां दौड़ा रहे थे, तो कुछ रेस लगा रहे थे. नदी में टेंट लगाकर भोजन की टेबल भी लगी हुई थी. ग्रामीणों के अनुसार नदी में शराब पार्टी भी चल रही थी. डीजे भी लगा हुआ था. पार्टी कर रहे कुछ लोगों ने एक सी ड्रेस पहन रखी थी. चूंकि वर्षाकाल में कभी भी इस नदी में अचानक ऊपरी क्षेत्र से पानी आ जाता है.
बलवाड़ा टीआई एसआर चौहान ने बताया कि सुबह से इंदौर के महिला-पुरूष पार्टी करने यहां आए थे. नदी में पानी कम होने पर किनारे बैठकर खाना बना रहे थे. कुछ लोग टेबल पर बैठकर खाना खा रहे थे. कुछ नदी में गाड़ी घुमा रहे थे. इसी दौरान उपरी क्षेत्र से अचानक नदी में पानी बढ़ गया. सभी लोग भाग गए. लेकिन कार नहीं निकाल पाए थे. देर शाम को एसडीएम बीएस कलेश भी मौके पहुंचे.
इस मामले में पुलिस एक व्यक्ति से पूछताछ कर रही है. ओखला के टेंट व्यवसायी सुभान ओछ्बारे ने बताया कि सुबह मेरी दुकान पर आकर इंदौर के लोग 50 कुर्सी, टेंट खाना बनाने के बर्तन आदि ले गए थे. किसी कुणाल नाम के व्यक्ति का फोन भी आया था. जब घटना के बारे में पता लगने पर मौके पर आएं तो टेंट का सामान और बर्तन बह गए थे. इस पूरी घटना में करीब 30 हजार से अधिक का नुकसान हो गया है. ये लोग पहले भी दो बार यहां आ चुके हैं. इस तरह बड़ी लापरवाही के चलते इस तरह की घटना हुई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक