संतोष गुप्ता, जशपुर– शहर जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने आज लोकसभा स्तरीय संकल्प शिविर आयोजित की गई. शिविर में काफी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए. इस मौके पर लोकसभा चुनाव में रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए अपनी दावेदारी पेश करने वाले 14 प्रत्याशियों ने टिकट नहीं मिलने पर पार्टी के पक्ष में काम करने का संकल्प लिया.

इस संकल्प शिविर के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण एवं जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल थे. संकल्प शिविर में मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ में 15 वर्षों तक राज करने वाली भाजपा की रमन सरकार झूठी सरकार थी.

वर्ष 2003 में भाजपा सरकार ने आदिवासियों को गाय देने का वादा किया था, लेकिन किसी भी आदिवासी को गाय नहीं मिला. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में किसानों को धान का समर्थन मूल्य व बोनस की सही राशि नहीं मिली. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले रमन सरकार ने धान का समर्थन मूल्य बढ़ाया था.

मंत्री पटेल ने कहा कि उनकी सरकार आते ही धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए कर दिया गया. वहीं किसानों का कर्ज माफ कर दिया गया. संकल्प शिविर में मंत्री पटेल ने 25 लोगों को कांग्रेस प्रवेश कराया.

रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 14 प्रत्याशियों ने दावेदारी पेश की है. संकल्प शिविर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने सभी दावेदारों को संकल्प दिलाया कि टिकट किसी को भी मिले, उसके पक्ष में पूरी ईमानदारी से काम करना है.

  इन दावेदारों ने ली संकल्प –

सरजियूस मिंज ( पूर्व अपर मुख्य सचिव), मेनका सिंह, विद्यावती सिदार,  आरती देवी सिंह (पत्थलगांव विधायक रामपुकिर सिंह की पुत्री), जयमाला सिंह, राम कुमार भगत, अमृत तिर्की, रोहिणी प्रताप सिंह राठिया, घनश्याम सिदार, चंद्रकुमार नेताम, दीपक एक्का, रत्ना पैंकरा, रामनाथ सिदार, रोहित सिदार ने ईमानदारी से पार्टी के उम्मीदवार के लिए काम करने का संकल्प लिया.