हरिद्वार. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत शनिवार को हरिद्वार पुलिस ने ढोंगी बाबाओं को पकड़ा है. पुलिस ने 13 फर्जी बाबाओं को धर दबोचा है. इसके अलावा 18 बहुरूपिए सपेरे जो बाबा बनकर घूम रहे थे, वो भी पुलिस की पकड़ में आ गए हैं.

‘ऑपरेशन ‘कालनेमि’ के तहत हरिद्वार पुलिस ने श्यामपुर थाना क्षेत्र से 18 बहुरूपिए सपेरे बाबाओं को भी गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार ये लोग कांवड़ियों को रोककर परेशान कर रहे थे. उन्हें तंत्र-मंत्र और जादू-टोना आदि की कलायें दिखाने का प्रयास कर रहे थे. इस कारण कई स्थानों पर काफी भीड़भाड़ हो रही थी. इन बहुरूपियों के कृत्य से कांवड़ियों के भड़कने और उग्र होने की आशंका थी.

इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड के युवा बन रहे सशक्त, CM धामी बोले- 3 सालों में 24000 से अधिक युवाओं को दी सरकारी नौकरी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लैंड जेहाद, लव जेहाद, मजार जेहाद के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के बाद उत्तराखंड में गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुवार को ऑपरेशन कालनेमि की शुरुआत की थी. राजधानी देहरादून में जहां ऑपरेशन कालनेमि के तहत पहले दिन शुक्रवार को 25 फर्जी बाबा पकड़े गए थो हरिद्वार में भी ये धरपकड़ अभियान जोर शोर से चल रहा है.