Siwan News: बिहार के सीवान से एक बड़ी खबर सामने आई है. जिले में बालिका गृह से 13 लड़कियां फरार हो गई हैं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की बीती रात अंधेरे का फायदा उठाते हुए 30 फीट ऊंची नुकीली तार वाली दीवार फांदकर भाग निकलीं. बालिका गृह से लड़कियों के भागने की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

अब तक 2 लड़कियां बरामद

पूरा मामला भैसाखल स्थित वृहद आश्रय गृह का है. आश्रय गृह में सीसीटीवी कैमरे, वार्डन और सुरक्षा गार्ड की निगरानी के बावजूद यह घटना हुई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि आश्रय गृह कर्मियों की मिलीभगत से लड़कियां भागी हैं. पुलिस ने अब तक दो लड़कियों को बरामद कर लिया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है.

प्रशासन पर मिली भगत का आरोप

उधर घटना की सूचना मिलते ही एडीएम और डीएसपी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए. वार्डन रिंकू झा ने स्थानीय थाने में सूचना दर्ज कराई है. वहीं, आश्रम गृह से लड़कियों के भागने की खबर सुनते ही उनके परिजन भी मौके पर पहुंचे हुए हैं. उन्होंने भी प्रशासन पर लड़कियों की गायब होने में मिलीभगत का आरोप लगाया है. इससे पहले भी इसी आश्रय गृह से दो लड़के फरार हो चुके हैं.

घटना पर प्रशासन ने साधी चुप्पी

घटना पर SDO सुनिल कुमार ने कहा कि, हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. हम इसपर कुछ नहीं कह सकते हैं. इस मामले पर DM से पूछ लीजिए. वहीं, थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने कहा कि, वार्डन रिंकू झा के द्वारा आवेदन मिला है. बयान दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी में लड़कियां चाहरदीवारी को फ़ांदकर भागती हुई नजर आ रहीं है, लेकिन प्रशासन ने इसे सीज कर लिया है. फुटेज को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है.

DM ने दिया जांच का आदेश

घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने इसकी जांच सदर एसडीओ सुनील कुमार को सौंपी है. उन्होंने कहा कि, रिपोर्ट के आधार पर आगे की विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पटना: शराब के नशे में धुत अपराधियों का तांडव, चाचा-भतीजी को मारी गोली, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार