लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है. जारी आदेश के मुताबिक कुल 13 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. जिसमें आईएएस के. विजयोंद्र पांडियन, आईएएस मिनिष्ती एस., आईएएस अन्नपूर्णा गर्ग, आईएएस अनिता यादव, आईएएस एम.अरून्मोली, आईएएस आकांक्षा राणा, आईएएस राम्या आर. का नाम शामिल है.

इसके आईएएस अलावा मुकेश चंद्र, आईएएस अंकिता जैन, आईएएस नवनीत सेहारा, आईएएस अरविंद सिंह, आईएएस दिव्या मिश्र, आईएएस प्रखर कुमार सिंह का भी ट्रांसफर किया गया है.

जारी आदेश के मुताबिक पांडियन लखनऊ लौट आए हैं. उन्हें डायरेक्टर इंडस्ट्रीज कानपुर बनाया गया है. स्टेट जीएसटी की पूर्व कमिश्नर मिनिष्टि भी अवकाश से लौटी हैं. उन्हें वित्त विभाग में सचिव बनाया गया.

अन्नपूर्णा गर्ग को अहम तैनाती दी गई है. उन्हें नोएडा से वापस बुलाकर नियुक्ति विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. अनीता यादव को आगरा विकास प्राधिकरण से हटाकर वेटिंग में डाल दिया गया है. जूनियर लेवल के आईएएस अधिकारियों को भी इसी में तैनाती मिली है.

इसमें आईएएस अंकिता जैन मुख्य विकास अधिकारी गोंडा बनी हैं. वहीं डॉ. दिव्या मिश्रा को मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा प्रखर कुमार सिंह को मुख्य विकास अधिकारी अलीगढ़ बनाया गया है.

आकांक्षा राणा विशेष कार्याधिकारी कुंभ मेला प्राधिकरण बनाई गई हैं. मुकेश चन्द्र को मुख्य विकास अधिकारी बहराइच बनाया गया है.