सत्यपाल सिंह,रायपुर। राजधानी के शंकर नगर चौक में करीब 13 लाख की लागत से बने शेड का आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उद्घाटन किया है. छाया के लिए बना यह शेड कुलदीप जुनेजा की विधायक निधि से बना है. जिससे राहगीरों को सिग्नल में रुकने पर धूप और बारिश से राहत मिलेगी.

विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि इसके पहले देवेंद्र में और शेड लगाया गया है. ये विधायक निधि के फंड करीब 12 से 13 लाख  रूपए की लागत से बना है. निश्चित रूप से गर्मी के दिनों और बरसात के दिनों में यात्रियों को राहत मिलेगी. यहाँ लाइट, पंखे और CCTV कैमरे भी लगे हैं.

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि यह नगर निगम का प्रोजेक्ट है की प्रमुख चौक-चौराहों में ऐसा शेड लगाया जाए. गर्मी के दिनों में रायपुर 45 से 48 डिग्री तापमान रहता है. ऐसे सिग्नलों में यात्रियों को राहत मिलेगी. महापौर ने कहा कि सभी चौक-चौराहों में ऐसा शेड बनाने का काम बहुत ही जल्द प्रारंभ किया जाएगा. पहला शेड विधायक निधि से बना है.