पंजाब में नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी करवाई कर रही है। इसके अंतर्गत जालंधर नशे के विरुद्ध एडीजीपी (ADGP) राम सिंह के साथ कमिश्नरेट पुलिस ने नशे को लेकर 13 लोकेशन भी वेरीफाई किए गए थे।
नशा के कारोबार को रोकने के लिए इन लोकेशन में उन्होंने भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ सर्च अभियान भी चलाया गया है। मामले की जानकारी देते हुए एडीजीपी राम सिंह ने बताया कि आज हुई कार्रवाई में उन्हें काफी सफलता मिली है।
इस मुहिम के अंतर्गत मिली नसे की खेप का पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देंगी। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ चलाई गई इस मुहिम में क्राइम के वारदातों के ग्राफ में भी बहुत वारदात आई है। नशे को लेकर मिली गुप्त सूचना के मुताबिक ही उनकी टीम के द्वारा कार्रवाई हो रही है। इसके अलावा नशे छोड़ने वालों के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। उनके परिवार के साथ संपर्क किया जा रहा है जिसके बाद उनको नशा छुड़वाने के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है। इसके बाद उनका उपचार भी किया जा रहा है।

लगातार चल रहा अभियान
आपको बता दें कि पंजाब के अन्य जिलों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस फोर्स बड़ी सांख्य में इस अभियान में जुटी है। सार्चिक के साथ ही नशा तस्करों के घरों पर जेसीबी चलवाने का भी अभियान बीच में किया गया था।
- CG Suspend News : रिश्वतखोरी मामले में स्वास्थ्य विभाग की कड़ी कार्रवाई, BMO को किया निलंबित
- रेड रन मैराथन 3.0 में उत्तराखंड की बेटी का दिखा जलवा, देशभर के धावकों को पछाड़कर अनीशा ने हासिल किया पहला स्थान
- NHAI और राजमार्गों के बिल्डरों को गडकरी ने दी यूट्यूब चैनल बनाने की सलाह, बताये दो फायदे; जानिए पूरा मामला
- मध्यप्रदेश 70वें स्थापना दिवस पर रचेगा इतिहास: CM डॉ. मोहन यादव शुरू करेंगे पीएम श्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा, इंट्रा स्टेट कनेक्टिविटी स्थापित करने वाला देश का पहला राज्य
- पटियाला : काली माता मंदिर में सीएम भगवंत मान ने रखी विकास योजनाओं की नींव, शहर को बताया ‘नगीना’

