धमतरी. छत्तीसगढ़ स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन जांजगीर चाम्पा में हुआ. जिसमें धमतरी जिला पॉवर लिफ्टिंग संघ के 21 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें 13 खिलाड़ियों ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए सर्वाधिक 13 मैडल प्राप्त किया है. साथ ही राज्य स्तरीय संघ ने धमतरी जिला पॉवर लिफ्टिंग संघ को राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप अवार्ड प्रदान किया है. जिसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह और डीएपी पंकज पटेल ने बधाई दी. सभी खिलाड़ियों का मुंह मीठा कर उत्साह वर्धन कर हौसला बढ़ाते हुए नेशनल खेलने वाले को मेडल के लिए प्रेरित किया.

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए धमतरी जिला पवारलिफ्टिंग संघ ने विगत दिनों चयन प्रतियोगिता आयोजित कर सभी खिलाड़ियों को संघ के अध्यक्ष कोच सुनील निषाद एवं संघ की उपाध्यक्ष महिला कोच हश्मीत कौर ने सभी खिलाड़ियों को जबरदस्त प्रशिक्षण देकर उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये तैयार किया. स्टेट लेवल के गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी नेशनल लेवल खेलने में जयपुर राजस्थान जाएंगे. जिसमें अश्वनी साहू, आरती ध्रुव, ओंनकार ध्रुव, भूमिका कौशिक चारो खिलाड़ी शामिल है.

इसके साथ ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों में 54 किलोग्राम में अश्वनी साहू गोल्ड मैडल, 43 किलोग्राम में आरती ध्रुव गोल्ड मैडल, 50 किलोग्राम में भूमिका कौशिक गोल्ड मैडल, 53 किलोग्राम में ओंकार ध्रुव गोल्ड मैडल, 66 किलोग्राम में योगेश्वरी साहू सिल्वर मैडल, 51किलोग्राम में मोहानी भोशले सिल्वर मैडल, 48 किलोग्राम में शेष नारायण साहू सिल्वर मेडल, 54 किलोग्राम में धनंजय साहू ब्रांज मेडल, 66 किलोग्राम में काजल साहू ब्रांज मेडल, 49 किलोग्राम में वर्षा निर्मलकर ब्रांज मेडल, 46 किलोग्राम में पायल साहू ब्रांज मेडल, 47 किलोग्राम में राहुल साहू ब्रांज मेडल, 77 किलोग्राम में मयंक पटेल ब्रांज मेडल प्राप्त किया साथ ही नीलकंठ साहू, त्रिलोकी साहू, अंजलि साहू, पूर्वा निषाद, लीना साहू, सोनाक्षी कौशिक का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा सभी को प्रशस्तिपत्र ट्राफी मेडल से सम्मानित किया गया.

आज प्रदेश स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीतकर आए सभी खिलाड़ियों का धमतरी जिला पावरलिफ्टिंग संघ के पदाधिकारी व सदस्य अध्यक्ष कोच- सुनील निषाद , सचिव -दिलीप पटेल, गिरीश पटेल, उपाध्यक्ष कोच -हश्मीत कौर, सह सचिव- रेशमा शेख ,कोषाध्यक्ष -जीतू साहू ,सक्रिय सदस्य- दिलीप भूटान, के द्वारा व्यामशाला में उपस्थित होकर सभी खिलाड़ियों व कोच का सम्मान किया गया संघ के वरिष्ठजनों के द्वारा सभी विजेता खिलाड़ी को बधाई दी गई.