प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश में डेंगू का कहर जारी है. प्रतापगढ़ जिले में भी डेंगू का खौफ दिखाई दे रहा है. प्रतापगढ़ में 24 घंटे के भीतर 13 नए लोगों में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई है. अब तक 266 लोग डेंगू संक्रमित हो चुके हैं. वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई.

सोमवार को रानीगंज में डेंगू संक्रमित एक कोचिंग संचालक की इलाज के दौरान मौत हो गई. डेंगू से अब तक जान गंवाने वाले पीड़ितों की संख्या चार हो गई है. रानीगंज क्षेत्र के बरहदा निवासी सूर्य प्रकाश जायसवाल बाजार में कोचिंग का संचालन करते थे. हफ्तेभर से उन्हें बुखार आ रहा था. परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी. इलाज के दौरान सूर्य प्रकाश की हालत और खराब हो गई.

इसे भी पढ़ें – UP में डेंगू ने मचाया हाहाकार, मरीजों की संख्या अब 1700 से पार, लखनऊ में 24 घंटे में मिले 37 नए मरीज

चिकित्सकों ने उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया. परिजनों ने उन्हें प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां सोमवार की भोर में उपचार के दौरान उनका दम टूट गया। युवक की मौत के बाद परिजन रोने-बिलखने लगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक