राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश उपचुनाव (Madhya Pradesh by-election) में खंडवा लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीट जोबट, पृथ्वीपुर और रैगांव पर मतदान खत्म हो गया है। मतदान खत्म होने के बाद वोटिंग का फाइनल डाटा चुनाव आयोग (election Commission) ने जारी कर दिया है। खंडवा लोकसभा में कुल 63.88% मतदान हुआ है। वहीं जोबट विधानसभा में 53.30%, पृथ्वीपुर विधानसभा-, 78.14 फीसदी और रैगांव विधानसभा में 69.01 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उपचुनाव में जोबट विधानसभा को छोड़कर सभी सीटों पर पिछले बार की अपेक्षा इस बार कम मतदान हुआ है। खंडवा लोकसभा में 2019 के लोकसभा में 76.90 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं उपचुनाव में सिर्फ 63.88 प्रतिशतच लोगों ने मतदान किया है। इस तरह उपचुनाव में 13.02 प्रतिशत मतदान कम हुआ है।
जोबट विधानसभा उपचुनाव (Jobat assembly by-election) में 53.30 प्रतिशत मतदान हुआ है। 2018 विधानसभा चुनाव में यहां 52.84 फीसदी मतदान हुआ था। इस तरह उचुनाव में यहां 0.46 फीसदी मतदान बढ़ा है। पृथ्वीपुर विधानसभा (Prithvipur Assembly) में इस बार बंपर वोटिंग हुई है, लेकिन यह 2018 में हुए विधानसभा चुनाव से 1.47 फीसदी कम है। 2018 विधानसभा चुनाव में पृथ्वीपुर विधानसभा में 79.61 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं 2021 उपचुनाव में यहां 78.14 प्रतिशत मतदान हुआ है।
बात करें रैगांव विधानसभा (Raigaon Assembly) की तो यहां भी 2018 में हुए विधानसभा चुनाव की अपेक्षा काफी मतदान हुआ है। यहां 2018 विधानसभा चुनाव में 74.53 प्रतिशषत लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया था। वहीं इस उपचुनाव में सिर्फ 69.01 फीसदी मतदान हुआ है। यह 2018 में हुए विधानसभा चुनाव की अपेक्षा 5.52 प्रतिशत कम है।
2 नवंबर को आएगा परिणाम
उपचुनाव का परिणाम 2 नवंबर को आएगा। खंडवा लोकसभा सीट समेत जोबट, पृथ्वीपुर और रैगांव विधानसभा सीट पर भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है। एक तरफ उपचुनाव भाजपा और सीएम शिवराज के लिए नाक का सवाल बन गया है। वहीं कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन का पाने के लिए बेचैन है।