कवर्धा। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है. कोरोना संक्रमितों के साथ ही मौतों की संख्य़ा में भी इजाफा हो रहा है. कोरोना ने कई जिंदगियां छीन ली है. होम आइसोलेशन में रहे कोरोना मरीजों के लिए कवर्धा जिले में कॉल सेंटर में बनाया गया है. शहर के यूथ क्लब को कॉल सेंटर में तब्दील किया गया है. अब इस कॉल सेंटर में एक साथ 13 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिससे बाकी शिक्षकों के बीच हड़कंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक कॉल सेंटर में 49 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया था. जिसमें 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कॉल सेंटर को सेनेटाइजिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. इसकी पुष्टि कलेक्टर रमेश शर्मा ने की है.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में शराब की होम डिलीवरी के लिए नहीं देना होगा कोई अतिरिक्त शुल्क- मंत्री कवासी लखमा
कोरोना कॉल सेंटर में कर्मचारियों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई जाती थी. एक शिफ्ट में 50 शिक्षकों की ड्यूटी लगती थी. कोरोना से पीड़ित मरीजों से कॉल सेंटर के शिक्षक हालचाल जाना करते हैं. अब यही शिक्षक कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें- आरक्षक पुष्पराज सिंह मौत मामला: मजिस्ट्रियल जांच के लिए अधिकारी नियुक्त, परिजनों ने की CBI जांच की मांग
बता दें कि छत्तीसगढ़ में शनिवार को 7 हजार 664 केस सामने आए हैं. जबकि 129 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं 11 हजार 475 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. कवर्धा जिले में 223 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है और 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक