रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बेलगाम हो चुका है. कोरोना के आंकड़ों को देखकर लोग डरने लगे हैं. क्योंकि किसी को नहीं पता है कि वो कब संक्रमित हो जाएंगे. प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तबाही मचा रही है. ये रफ्तार ऐसे ही चलती रही, स्थिति भयावह हो जाएगी. छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना के 13 हजार 834 केस सामने आए हैं. जबकि 165 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना से राहत भरी खबर ये है कि 11 हजार 815 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 4 लाख 23 हजार 591 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 5 हजार 908 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 29 हजार है. जबकि आज 48 हजार 673 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

इन जिलों में कोरोना के अधिक केस

रायपुर जिले में अकेले 2378 कोरोना केस सामने आए है. दुर्ग में 1761, राजनांदगांव में 609, बिलासपुर में 721, कोरबा में 787, बेमेतरा में 268, कवर्धा में 310, धमतरी में 315, बालौदाबाजार में 701, महासमुंद में 314, गरियाबंद में 477, रायगढ़ में 958, जांजगीर में 882 कोरोना केस मिले हैं.

कई जिलों में कोरोना से मौत

रायपुर में कोरोना वायरस से रविवार को 68 लोगों की मौत हुई है. बिलासपुर में 29, जांजगीर में 10, धमतरी में 10, दुर्ग में 8, कोरबा में 8, राजनांदगांव में 6, गरियाबंद में 6, जशपुर में 6, कोरिया-बेमेतरा-बस्तर में 4-4 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है.

देखें जिलेवार आंकड़े-