नई दिल्ली। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सुबह के समय घने कोहरे से विजिबिलिटी कम होने के कारण गुरुवार को दिल्ली पहुंचने वाली 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. कई इलाकों में तो विजिबिलिटी केवल 50 मीटर रह गई. कोहरा इस साल भले ही देर से आया है, लेकिन इसकी वजह से इन दिनों रेलवे को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सुपर फास्ट से लेकर प्रीमियम ट्रेनें तक अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. देशभर के विभिन्न इलाकों से दिल्ली आने वाली स्पेशल ट्रेन गुरुवार को एक घंटे से करीब 4 घंटे तक देरी से चल रही हैं. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यदि कोहरे की स्थिति बिगड़ी, तो ये ट्रेन और लेट हो सकती है. रेलवे के अनुसार मंगलवार को दिल्ली पहुंचने वाली 13 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं. इससे पहले बुधवार को दिल्ली पहुंचने वाली 24 ट्रेनें कोहरे के कारण लेट थीं.

सर्दी का सितम : दिल्ली-NCR में लगातार छठा दिन रहा बेहद ठंडा, कोहरे के कारण दिल्ली पहुंचने वाली 24 ट्रेनें निर्धारित समय से लेट

 

उत्तर रेलवे ने गुरुवार को लेट चल रही ट्रेनों की सूची जारी की है. इन ट्रेनों में मुंबई, बिहार, असम, उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों से दिल्ली आने वाली कई रेलगाड़ियां शामिल हैं. ओडिशा के पुरी से नई दिल्ली आने वाली 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 03.45 घंटे की देरी से चल रही है. 12397- बिहार के भागलपुर से दिल्ली आने वाली, भागलपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस- 03.30 घंटे लेट है. बिहार के दरभंगा से चलने वाली 12565- दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति- 1:15 घंटे लेट चल रही है. पूर्वी उत्तरप्रदेश से चलने वाली 12555- गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस-02.30 घंटे की देरी से चल रही है. 12451- कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस- 02.30 लेट चल रही है.

दिल्ली में छाई धुंध, हवा अब भी ‘बेहद खराब’ स्तर पर, सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च ने पूरे साल उपाय करने पर दिया जोर

 

पश्चिम बंगाल से दिल्ली आने वाली 12381- हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस- 01.45 घंटे लेट चल रही है. 12427- रीवा-आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 1 घंटे 45 मिनट की देरी से चल रही है. 12225- आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस- 01.15 घंटे लेट चल रही है. बिहार से दिल्ली आने वाली 12367- भागलपुर- आनंदविहार एक्सप्रेस- 01.30 घंटे देरी से चल रही है. डॉ अंबेडकरनगर से नई दिल्ली आने वाली 12919- अंबेडकरनगर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चल रही है. महाराष्ट्र से दिल्ली आने वाली 11057 मुंबई-नई दिल्ली दादर एक्सप्रेस अपने समय से 02.30 देरी से चल रही है. वहीं विशाखापट्टनम से नई दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन आने वाली रेलगाड़ी 2 घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही है, साथ ही 12155- हबीबगंज-निजामुद्दीन एक्सप्रेस-02.30 घंटे लेट है.

 

देश के विभिन्न शहरों में जबरदस्त और घना कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार सुबह देश के विभिन्न शहरों में जबरदस्त और घना कोहरा छाया रहा. सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के पालम में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर रह गई. इसी तरह से पंजाब के अमृतसर में भी विजिबिलिटी 50 मीटर थी. हरियाणा के करनाल और हिसार में उत्तरप्रदेश के लखनऊ, एमपी के ग्वालियर, बिहार के पटना और गया, असम के धुबरी आदि जैसी जगहों पर भी विजिबिलिटी सिर्फ 50 मीटर रही. इसकी वजह से रेलगाड़ियों को गंतव्य स्थल तक पहुंचने में देरी हो रही ह.