वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. नाबालिग लड़के पर पड़ोस में रहने वाली दो बच्चियों के साथ रेप किया. परिजनों ने सिविल लाइन पुलिस ने बलात्कारी नाबालिग लड़के के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया. जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया था. पीड़ित बच्चियों की मां का आरोप है, कि आरोपी नाबालिग लड़के के गिरफ्तारी के बाद अब उसके परिजन उन्हें केस वापस लेने लगातार दवाब बना रहे है. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
दरअसल, अटल आवास में रहने वाली बच्चियों के परिजनों के मुताबिक बच्चियां घर पर अकेली थी. बच्चियों की उम्र महज 5 और 6 साल की है. पड़ोस के ही रहने वाला नाबालिग लड़का आदतन बदमाश है. नाबालिग लड़का चॉकलेट का लालच देकर बच्चियों को अपने घर ले गया और दोनों ही बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने लगा. दुष्कर्म के बाद बच्चियों को जान से मारने की धमकी दी. डरी सहमी बच्चियों ने घर लौटने के बाद अपनी मां को अपनी आप बीती सुनाई. इसके बाद परिजनों ने सिविल लाइन थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया और उसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. पीड़ित बच्चियों की मां आज कलेक्टर कार्यालय पहुंची और आरोपी के परिवार को अटल आवास से कहीं और भेजने की मांग की है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें