दुर्ग। भिलाई में 13 साल की किशोरी की करंट लगने से मौत हो गई. मृतिका का नाम वैष्णवी है, जो अपने घर की छत पर सूखे हुए कपड़े उतारने के लिए गई थी. इसी दौरान जब तार तक उसका हाथ नहीं पहुंचा तो वैष्णवी एक लोहे की छड़ी की सहायता से सूखे हुए कपड़े निकाल रही थी. इस दौरान लोहे की छड़ी पास के ही बिजली के तार से टच हो गया. इससे वैष्णवी करंट की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. वैष्णवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेजा गया है.


मिली जानकारी के अनुसार मृतिका घर में अकेली थी, वैष्णवी की बड़ी बहन और माता-पिता घर से बाहर गए हुए थे. इस दौरान वैष्णवी सूखे कपड़े उतारने के लिए छत पर गई और कपड़े निकलने के दौरान हादसे का शिकार हो गई. जब उसके माता-पिता घर लौटे तब वैष्णवी घर में नहीं दिखी. मां ढूंढते हुए छत पर गई, तब वहां मृत पड़ी वैष्णवी को देखा. मां के रोने की आवाज सुनकर पडोस के लोग वैष्णवी के घर आ गए. इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. जामुल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मर्चुरी भेजा. पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है.