बिलासपुर. राजधानी रायपुर की रहने वाली 13 साल की दुष्कर्म पीड़िता ने गर्भपात की अनुमति देने के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. 4 महीने का गर्भ होने से हाईकोर्ट ने शुक्रवार की सुबह रायपुर मेडिकल कॉलेज के पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों से जांच करा कर शाम तक रिपोर्ट मांगी थी. डॉक्टरों की रिपोर्ट बच्ची के गर्भपात कराने और नहीं कराने पर हाई रिस्क बताया है. जिसके बाद इस मामले में सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.

दरअसल रायपुर की नाबालिग से पड़ोस का रहने वाला युवक लगातार दुष्कर्म करता रहा, जिससे एक दिन बच्ची की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने परिजनों नहीं दी. परिजनों ने अस्पताल में इसका इलाज कराया. तब जाकर पता चला कि यह गर्भवती हो गई है. जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने पड़ोसी युवक के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. बाद में पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

परिवार वालों ने गर्भपात कराने के लिए चिकित्सकों से संपर्क किया. लेकिन जांच के समय चार माह का गर्भ होने और गर्भपात प्रतिबंधित होने के कारण डॉक्टरों ने इन्कार कर दिया. इसके बाद मासूम की ओर से उसके पिता ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर गर्भपात कराने की अनुमति दिलाने की मांग की है. मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता का सुरक्षित गर्भपात कराना डॉक्टरों के लिए चुनौती बनी हुई है.