जालौन. उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगा है. कक्षा सातवीं में पढ़ने वाली 13 साल की छात्रा ने अपने परिजनों को बताया कि शिक्षक ने उसे कमरे में ले जाकर उसके प्राइवेट पार्ट्स को छुआ और दुपट्टा हटा दिया.
कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बबीना स्थित कन्या जूनियर विद्यालय की छात्रा ने अपने टीचर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. लड़की के घरवालों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने स्कूल में जाकर हंगामा किया और शिक्षक की जमकर पिटाई की. इसके बाद परिजनों ने थाने में पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें – दोस्त ने मजाक-मजाक में किशोर के पेट में मारी लात, बिगड़ी हालत, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
इस मामले में बीईओ ज्ञान प्रकाश का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, जिसकी जांच करवाई जा रही है. छेड़छाड़ का मामला अगर सही पाया जाता है, तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी और जांच रिपोर्ट भी बीएसए को दी जाएगी. वहीं सीओ कालपी डॉ. देवेंद्र पचौरी ने कहा कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच-पड़ताल की जा रही है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक