कनाडा के अल्गोमा विश्वविद्यालय Algoma University में फेल किए गए छात्रों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। यह धरना प्रदर्शन कनाडा के ब्रैम्पटन अल्गोमा यूनिवर्सिटी के बाहर दिया जा रहा है, जिसमें अधिकतर स्टूडेंट्स पंजाब से हैं।
धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि IT के एक विषय में 130 स्टूडेंट्स को फेल कर दिया गया, जिन छात्रों को फेल किया है। वे सभी स्टूडेंट्स विदेशी हैं। स्टूडेंट्स उन्हें पास करने व अगले सेमेस्टर में दाखिले की अनुमति देने की मांग कर रहे हैं।
स्टूडेंट्स को एक ही प्रोफेसर ने किया फेल
धरने पर बैठे स्टूडेंट्स का कहना है कि वे 9 विषयों और टेक्निक्स ऑफ सिस्टम एनालिस्ट के प्रैक्टिकल में पास हैं। लेकिन उन्हें इस विषय की लिखित परीक्षा में फेल कर दिया गया है। इन सभी छात्रों को एक ही प्रोफेसर ने फेल किया है। स्टूडेंट्स मांग कर रहे हैं तो इस विषय के पेपर को किसी अन्य अध्यापक से चेक करवाया जाए। इसके साथ ही स्टूडेंट्स ने अनिश्चितकालीन समय के लिए प्रोटेस्ट करने का फैसला किया है।
स्टूडेंट्स के प्रदर्शन शुरू करने के बाद यूनिवर्सिटी ने जांच करवाने की बात कही है। यूनिवर्सिटी का कहना है- हमने एक सीनियर प्रोफेसर से विरोध करने वाले प्रत्येक स्टूडेंट से संपर्क करने के लिए कहा है। स्टूडेंट्स की चिंताओं को गंभीरता से लेते हुए साइंस के डीन के अंतर्गत जांच कमेटी गठित की गई है।
- CG CRIME: बदमाश ने नाबालिग समेत 2 युवकों पर चाकू से किया जानलेवा हमला, 1 की इलाज के दौरान मौत, दूसरे की हालत गंभीर
- Lalluram Impact: नाले के काले पानी से राष्ट्रपति दत्तक पुत्र आदिवासी बैगाओं को मिली निजात, प्रशासन ने कराया बोरवेल
- पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, 2 युवकों को किया गिरफ्तार, हत्या की वजह जानकर रह जाएंगे दंग
- नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश: बहला फुसलाकर जंगल में ले गया, आरोपी के चंगुल से बिना कपड़ों के भाग निकली बच्ची, मामला दर्ज
- दिया तले अंधेरा: अपने अधिकारों को भूलकर मंत्री ने की मांग, CM ने मंच से याद दिलाते हुए कहा- 590 करोड़ का बजट, करना आपको है, किससे मांगोगे