कनाडा के अल्गोमा विश्वविद्यालय Algoma University में फेल किए गए छात्रों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। यह धरना प्रदर्शन कनाडा के ब्रैम्पटन अल्गोमा यूनिवर्सिटी के बाहर दिया जा रहा है, जिसमें अधिकतर स्टूडेंट्स पंजाब से हैं।
धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि IT के एक विषय में 130 स्टूडेंट्स को फेल कर दिया गया, जिन छात्रों को फेल किया है। वे सभी स्टूडेंट्स विदेशी हैं। स्टूडेंट्स उन्हें पास करने व अगले सेमेस्टर में दाखिले की अनुमति देने की मांग कर रहे हैं।
स्टूडेंट्स को एक ही प्रोफेसर ने किया फेल
धरने पर बैठे स्टूडेंट्स का कहना है कि वे 9 विषयों और टेक्निक्स ऑफ सिस्टम एनालिस्ट के प्रैक्टिकल में पास हैं। लेकिन उन्हें इस विषय की लिखित परीक्षा में फेल कर दिया गया है। इन सभी छात्रों को एक ही प्रोफेसर ने फेल किया है। स्टूडेंट्स मांग कर रहे हैं तो इस विषय के पेपर को किसी अन्य अध्यापक से चेक करवाया जाए। इसके साथ ही स्टूडेंट्स ने अनिश्चितकालीन समय के लिए प्रोटेस्ट करने का फैसला किया है।
स्टूडेंट्स के प्रदर्शन शुरू करने के बाद यूनिवर्सिटी ने जांच करवाने की बात कही है। यूनिवर्सिटी का कहना है- हमने एक सीनियर प्रोफेसर से विरोध करने वाले प्रत्येक स्टूडेंट से संपर्क करने के लिए कहा है। स्टूडेंट्स की चिंताओं को गंभीरता से लेते हुए साइंस के डीन के अंतर्गत जांच कमेटी गठित की गई है।
- ठंड की मार से बचेंगे परिंदे: पक्षियों के लिए बना वुडन के घरौंदे, जानवरों को लेकर विशेष व्यवस्था…
- खबर का बड़ा असर : पद्मविभूषण तीजन बाई की सरकार ने ली सुध, विधायक ने दी एक लाख की सहायता
- दोनों पांव से दिव्यांग होने के बावजूद शगुफ्ता परवीन ने नहीं हारी हिम्मत, उर्दू विभाग में किया टॉप, राज्यपाल ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित
- Kharmas 2024: शादी, जनेऊ, गृह प्रवेश जेसे अन्य शुभ कार्यों पर एक माह के लिए लगने वाली है रोक, जानीए क्यों…
- अतिक्रमण हटाने के दौरान विवादः निगम अधिकारियों और पूर्व पार्षद के बीच हुई जमकर बहस