पटियाला. पटियाला जेल में हिरासत में लिए गए 150 किसानों में से 132 को देर रात रिहा कर दिया गया। सभी किसानों को सोमवार देर रात छोड़ दिया गया। इससे पहले, पंजाब सरकार ने एक बयान जारी कर कहा था कि हिरासत में लिए गए किसानों को जल्द ही रिहा किया जाएगा।
किसान आंदोलन से जुड़े लगभग 150 किसान पिछले कुछ दिनों से नाभा की नई जिला जेल में बंद थे। इन्हें 19 मार्च की रात खनौरी सीमा से लाकर हिरासत में लिया गया था। इनमें से एक किसान पहले ही जमानत पर रिहा हो चुका था। नाभा जिला जेल से रिहा किए गए 132 किसान विभिन्न जिलों से संबंधित हैं। जेल अधीक्षक इंद्रजीत सिंह काहलों ने बताया कि अब उनकी हिरासत में केवल 17 किसान ही बचे हैं।

13 महीनों बाद खुली सीमाएं
पंजाब पुलिस ने हरियाणा और पंजाब की शंभू और खनौरी सीमाओं को 13 महीनों बाद खोल दिया है। इस दौरान, जिन किसानों को पुलिस से बहस और झड़प करते देखा गया, उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया। इस कार्रवाई में 200 किसानों को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद किसानों द्वारा बनाए गए शेडों को बुलडोजर से हटा दिया गया। अंबाला पुलिस ने भी बैरिकेडिंग हटा दी है।
इससे पहले, शंभू और खनौरी सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों और केंद्र सरकार के बीच सातवें दौर की बातचीत बेनतीजा रही थी। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी के साथ किसान नेताओं की चंडीगढ़ में बैठक हुई थी। इसके बाद, किसान नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।
- Fatehpur Police Transfers: उत्तर प्रदेश में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 55 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर
- ‘बिहार चुनाव धर्म-अधर्म के बीच की लड़ाई..,’ सीएम डॉ. मोहन यादव का तूफानी प्रचार, बोले- किस मुंह से बात करेगी कांग्रेस
- ऐसी बेटी भगवान किसी को न दे! यूट्यूबर ने अपनी मां के साथ किया गाली-गलौज, जमकर बरसाए थप्पड़, क्रूरता का VIDEO वायरल
- CG News : मधुमक्खियों के हमले से ग्रामीण की मौत, अस्पताल न जाकर घर में जड़ी-बूटी से करा रहा था इलाज
- सीवान में बवाल: BJP प्रत्याशी ने बुर्का हटाने को कहा तो जमकर हुआ विरोध, लोगों ने ‘वोट चोर’ का नारा लगाकर खदेड़ा, VIDEO वायरल
