135 Medicine Sample Failed: केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) के टेस्ट में 135 दवा फेल हो गया है। सीडीएससीओ के टेस्ट में जिन दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं, उनमें हार्ट, शुगर, किडनी, बीपी और एंटीबायोटिक सहित कई दवाइयां शामिल हैं। क्वालिटी टेस्ट में ये मेडिसिन फेल हो गई है और उनको सेहत के लिए खतरनाक बताया गया है। साथ ही CDSCO ने कई दवाओं को बैन भी कर दिया है।
दरअसल केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठनने दिसंबर में लिए दवाओं के सैंपल के रिजल्ट जारी किए हैं। रिपोर्ट में 135 से ज्यादा मानकों पर सही नहीं पाई गई हैंष जिन दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं, उनमें हार्ट, शुगर, किडनी, बी.पी. व एंटीबायोटिक सहित कई दवाइयां शामिल हैं। ये दवाएं देश की कई बड़ी फार्मास्युटिकल्स कंपनी बनाती है।
इन दवाओं में ज्यादातर दवाएं मधुमेह और माइग्रेन की बीमारी में दी जाती थीं। केंद्रीय प्रयोगशालाओं ने 51 और राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशालाओं ने 84 दवाओं के नमूनों को मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं पाए गए हैं। यही कारण है कि अब दवा निर्माताओं के लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
‘मैं भगवान विष्णु का पुत्र हूं, सत्य का….,’ पत्र लिखकर लड़का रातों-रात हो गया गायब
खराब गुणवत्ता वाली प्रमुख दवाएं
सेफपोडोक्साइम टैबलेट आईपी 200-एमजी, डाइवैलप्रोएक्स एक्सटेंडेड-रिलीज टैबलेट, मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोर आईडीई टैबलेट, जिंक सल्फेट टैबलेट, मेटफॉर्मिन टैबलेट 500 एमजी, एमोक्सीमून सीवी-625, पेरासिटामोल 500 एमजी शामिल हैं।साथ ही, सीएमजी बायोटेक की बीटा हिस्टाइन, सिपला की ओकामैट, एडमैड फार्मा की पेंटाप्राजोल, वेडएसपी फार्मा की अमोक्सीसिलिन, शमश्री लाइफ साइंसेस का मैरोपेनम इंजेक्शन-500, ओरिसन फार्मा की टेल्मीसार्टन, मार्टिन एंड ब्राउन कंपनी की एल्बेंडाजोल शामिल हैं।
अब तक 300 से ज्यादा दवाएं हुई थी बैन
बता दें कि सरकार पिछले कुछ समय पहले अलग-अलग टाइम पर कई दवाओं पर बैन लगाया था। इनमें 206 फिक्स डोज दवाओं को भी बैन किया था। उन दवाओं को भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया गया था। फिक्स डोज दवाएं यानी एफडीसी वो दवा होती है जिसमें एक ही गोली में एक से ज्यादा दवा मिलाई जाती है। उनको इनको खाने से तुरंत आराम भी मिल जाता है। अब एक साथ 135 दवाएं टेस्ट में फेल हुई हैं, जिसके कारण इनकी संख्या 300 के पार पहुंच चुकी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक