जितेन्द्र सिन्हा, राजिम. गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में 14 साल की मासूम बच्ची को गांव के ही दो लड़कों ने अपहरण कर जंगल ले गए, जहां एक लड़के ने नाबालिग की मांग में सिंदूर भरकर अब तू मेरी पत्नी है, कहकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपी यही नहीं रुका बल्कि अपने घर ले जाकर फिर उससे दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी लड़की को उसके घर मे छोड़कर फरार हो गया. मामले में फिंगेश्वर पुलिस ने घटना में लिप्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना की जानकारी देते हुए फिंगेश्वर थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि 24 अक्टूबर को फिंगेश्वर थाना में पीड़िता के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसके बाद से दोनों आरोपियों को पुलिस तलाश करने में जुट गई थी. काफी तलाश के बाद बलात्कार के वारदात में शामिल एक आरोपी लचकेरा निवासी योगेश विश्वकर्मा उर्फ छोटू ग्राम को 27 नवम्बर को गिरफ्तार करने में कामियाब हुए. वहीं दूसरा आरोपी ग्राम लचकेरा निवासी श्रवण शर्मा को भी 27 नवम्बर की रात महासमुंद में दबिश दे कर गिरफ्तार किया गया.
सलाखों के पीछे दोनों आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त 14 साल की मासूम बच्ची शौच से घर वापस आ रही थी. जिस पर निगाह लगाए दोनों आरोपियों ने उसका अपहरण कर वारदात को अंजाम दिया. मामले में जहां श्रवण शर्मा ने मासूम से जबरदस्ती शादी कर दुष्कर्म किया, वहीं उसका दोस्त योगेश उर्फ छोटू यह सब देखते रहा. मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी पास्को एक्ट की धारा पंजीबद्ध कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.