नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद में 14 माह की मासूम बच्ची के साथ पिछले सप्ताह हुए बलात्कार के मामले के बाद गैर गुजरातियों पर हमला तेज हो गया है. गुजरात में हो रहे हमले की वजह से बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग सैकड़ों की संख्या में अपना काम-काज छोड़ कर वापस लौट रहे हैं.
दरअसल पिछले सप्ताह साबरकांठा जिले की एक 14 माह की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ था. इस मामले में पुलिस ने बिहार के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. इस घटना के बाद से गुजरात के भीतर गैर गुजराती समुदायों के लिए गुस्सा भड़क गया है और उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. प्रदेश में अलग-अलग हिस्सों में गैर गुजराती समुदाय खासतौर पर यूपी और बिहार के लोगों के साथ मारपीट की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक यूपी बिहार के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. पिछले एक सप्ताह के भीतर गांधीनगर, मेहसाना, साबरकांठा, पाटन और अहमदाबाद जिलों में हमले बढ़े हैं. इन घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने 150 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये हमले सोशल मीडिया में फैले संदेश के बाद तेज हो गए थे. सोशल मीडिया में बच्ची के बलात्कार का संदेश तेजी से वायरल हुआ था. पुलिस का दावा है कि उन इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है जिन इलाकों में गैर गुजराती समुदाय लोग निवास करते हैं.