रायपुर. आज का पंचाग. दिनांक 14.08.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य दक्षिणायन का भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि रात को 10 बजकर 35 मिनट तक दिन रविवार पूर्व भाद्रपद नक्षत्र रात को 09 बजकर 56 मिनट से आज चंद्रमा कुम्भ राशि में आज का राहुकाल सायंकाल 04 बजकर 58 मिनट से 06 बजकर 34 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल

मेष राशि – कला के क्षेत्र में लाभ. यात्रा के दौरान विवाद तथा कानूनी बाधा. पारिवारिक सहयोग. राहु कृत दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. काली चीजों का दान करें.

वृषभ राशि – राजकीय सत्ता से मान-सम्मान में बढ़ोतरी. परिवार साथ. खान-पान में अनियमितता से उदर विकार. सूर्य के कारण उदर विकार के लिए – ऊ धृणि सूर्याय नमः का जाप कर, अध्र्य देकर दिन की शुरूआत करें. लाल पुष्प, गुड, गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.

मिथुन राशि – मुख्यालय में प्रवास से लाभ. आत्मविष्वास में बढ़ोतरी एवं संबंधों में निकटता. सहकर्मियों से विरोध तथा तनाव. शनि से उत्पन्न कष्टों की निवृत्ति के लिए – ‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.

कर्क राशि – संपत्ति तथा व्यापार में आर्थिक लाभ. परिवार में प्रसन्नता का माहौल. आख में तकलीफ. मंगल के दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

सिंह राशि – जीवन साथी का साथ. यात्रा से मानसिक शांति. पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात. उदर विकार. चंद्रमा के उपाय – ऊॅ श्रां श्रीं श्रीं एः चंद्रमसे नमः का जाप करें. दूध, चावल, का दान करें.

कन्या राशि – वाहन तेज गति से न चलाएँ. चोट की आषंका. रुपयों के लेनदेन में सावधानी रखें. संतान के कार्यों से तनाव संभव. अनुशसित रखने का प्रयास करें. उपाय – घर पर हनुमान चालीसा चला कर रखें. गेंहू का दान करें.

तुला राशि – एलर्जी या धूप में रहने से स्वास्थगत कष्ट संभव. प्रेम संबंध में पंगा. उदररोग. शनि के उपाय – ‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. काली वस्तु का दान करें.

वृश्चिक राशि – आर्थिक प्रयासों में सफलता मिलने के योग हैं. अपने काम से काम रखें. स्वास्थ्यगत कष्ट संभव. उपाय – पीले फूल मंदिर में चढ़ाकर प्रसाद का वितरण करें. बड़ों से आर्शीवाद लें.

धनु राशि – जरूरी कार्यों में अवरोध उत्पन्न होंगे. परिवारजनों से सामंजस्य का अभाव हो सकता है. अवसर चूकने से निराशा होगी. उपाय – शिव मंदिर में नारियल और गुड का प्रसाद चढ़ायें. गायत्री मंत्र का जाप करे.

मकर राशि – महत्वपूर्ण कार्यों में स्वयं सक्रिय होना आवश्यक है. नए कार्यों को करने से लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. विवाद से बचें. उपाय – मूंग का दान करें. लाल कपड़ा मंदिर में रख दें.

कुंभ राशि – कुछ नये प्रोजेक्ट मिलने की संभावना. व्यापार में वृद्धि होकर आर्थिक क्षेत्र में सुधार. नियमित रहने का प्रयास करें. उपाय – सूर्य के मंत्रों का जाप करें. लाल चीजों का दान करें.

मीन राशि – बीते दिनों में किए गए प्रयास सफल होंगे. अचानक कोई आपको मदद कर सकता है. सामुहिक उत्सव में सम्मिलित होगें. उपाय – मातृशक्ति भगवती गायत्री की आराधना करें. पंजीरी का प्रसाद चढ़ाकर वितरित करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.