मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की नई सरकार के गठन के बाद से दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र का आज( मंगलवार, 25 फरवरी) दूसरा दिन है. आज कैग (CAG) रिपोर्ट पेश होनी है, दिल्ली विधानसभा सत्र में हंगामे के आसार हैं. दरअसल, CAG रिपोर्ट में मुख्यमंत्री आवास, जो ‘6 फ्लैग स्टाफ रोड’ पर स्थित है, के नवीनीकरण में गंभीर अनियमितताओं का मुद्दा उठाया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगते आए हैं.  रिपोर्ट में कहा गया है कि बंगले को बढ़ाने के लिए नियमों का उल्लंघन किया गया है, साथ ही कैंप ऑफिस और स्टाफ ब्लॉक को भी आवास में शामिल किया गया है.

CM रेखा गुप्ता ने की थी CAG रिपोर्ट पेश करने की घोषणा

बीजेपी लगातार आरोप लगाती रहती है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने कैग रिपोर्ट को नहीं दिखाया था. पार्टी ने यह भी दावा किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान बीजेपी लगातार सीएजी रिपोर्ट को दिखाने की मांग करती थी, लेकिन ऑडिट में देरी की बात कही जा रही थी कि इसे छुपाने के लिए जानबूझकर देरी की गई थी.

बीजेपी ने भी न्यायालय से संपर्क किया. नई सरकार बनते ही सीएम रेखा गुप्ता ने घोषणा की कि कैग रिपोर्ट विधानसभा के पहले सत्र में ही प्रस्तुत की जाएगी.

‘शीशमहल’ पर उठे सवाल

बीजेपी दिल्ली के सीएम आवास को ‘शीशमहल’ कहकर बुलाती है, सीएजी की रिपोर्ट में मुख्यमंत्री आवास की मरम्मत से जुड़े मुद्दे भी शामिल हैं. सीएजी की रिपोर्ट में बताया गया है कि 2020 में 7.61 करोड़ रुपये पर मंजूर किया गया था, लेकिन अप्रैल 2022 तक इसकी लागत 33.66 करोड़ रुपये हो गई.

सूत्रों के अनुसार यह रिपोर्ट्स होंगी पेश

1. मार्च 2021 को खत्म हुए साल के लिए राज्य वित्त ऑडिट रिपोर्ट

2. 31 मार्च 2020 और 2021 को खत्म हुए साल के लिए राजस्व, आर्थिक, सामाजिक और सार्वजनिक क्षेत्र और सार्वजनिक उपक्रम रिपोर्ट

3. 31 मार्च 2021 को समाप्त हुए वर्ष के लिए दिल्ली में वाहन वायु प्रदूषण की रोकथाम और मिटिगेशन परफॉर्मेंस ऑडिट रिपोर्ट

4. 31 मार्च 2021 को समाप्त हुए वर्ष के लिए देखभाल और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों की परफॉर्मेंस ऑडिट रिपोर्ट

5. मार्च 2022 को खत्म हुए साल के लिए राज्य वित्त ऑडिट रिपोर्ट

6. दिल्ली में शराब आपूर्ति पर परफॉर्मेंस ऑडिट रिपोर्ट

7. मार्च 2023 को खत्म हुए साल के लिए राज्य वित्त ऑडिट रिपोर्ट

8. सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन पर परफॉर्मेंस ऑडिट रिपोर्ट

9. दिल्ली परिवहन निगम के कामकाज पर CAG की परफॉर्मेंस ऑडिट रिपोर्ट

10. 31 मार्च 2022 के लिए CAG की परफॉर्मेंस ऑडिट रिपोर्ट

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चार रिपोर्टों में से चार फाइनेंस अकाउंट और अप्रोप्रीएशन (स्वायत्तीकरण) अकाउंट हैं, जो दिल्ली सरकार के लेखा नियंत्रक ने 2021-22 और 2022-23 के लिए बनाए थे. दिसंबर 2024 में, दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने सीएजी रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करने में विफल रहने के लिए पूर्व सीएम आतिशी की निंदा की, जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने 19 और 20 दिसंबर को एक विशेष सत्र भी बुलाया था.

CM रेखा गुप्ता ने कहा, ‘हम दिल्ली से किए अपने वादों पर खरे उतरेंगे और उन्हें पूरा किया जाएगा,’ और कहा कि पिछली सरकार ने लोगों की मेहनत की कमाई का दुरुपयोग किया है. “सबसे अहम बात आने वाली है. हमने कहा था कि हमें पहले सत्र में सीएजी रिपोर्ट सदन के पटल पर रखनी चाहिए. यह लोगों की मेहनत की कमाई है जिसका पिछली सरकार ने दुरुपयोग किया. उन्हें लोगों के सामने एक-एक पाई का हिसाब देना होगा.”