भुवनेश्वर। नुआपड़ा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया बुधवार को पूरी हो गई, जिसमें कुल 19 उम्मीदवारों में से 14 के नामांकन वैध पाए गए, जबकि 5 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए.  

रिटर्निंग ऑफिसर और सब-कलेक्टर कार्यालय में हुई गहन जांच के बाद बहुजन समाज पार्टी के राजाराम साहू, राष्ट्रीय परिवर्तन दल के सीताराम बेहरा और तीन निर्दलीय उम्मीदवार — पुरुषोत्तम बेहरा, कमल कुमार छत्रिया और भुजबल अडबंगा — के नामांकन अस्वीकार कर दिए गए.  

वहीं, भाजपा की जय ढोलकिया, बीजद की स्नेहांगिनी छुरिया और कांग्रेस के घासीराम माझी प्रमुख दावेदारों के रूप में मैदान में बने हुए हैं. इनके नामांकन पत्र जांच प्रक्रिया में सही पाए गए हैं.  

इसके अलावा, समाजवादी पार्टी से रमाकांत हाती, बहुजन मुक्ति पार्टी से हेमंत टांडी और ओडिशा जनता दल से शुकधर दंडसेना भी चुनावी मैदान में होंगे. आठ निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी मतपत्र पर अपनी जगह पक्की की है.  

नामांकन जांच के दौरान चुनाव महापर्यवेक्षक प्रकाश बिंदु और निर्वाचन अधिकारी सुरमी सोरेन मौजूद रहे. अधिकारियों ने पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया.  

नुआपड़ा उपचुनाव अब भाजपा, बीजद और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबले का रूप लेता दिख रहा है. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही अब चुनावी प्रचार की तैयारियां तेज हो गई हैं, और मतदाता किसके पक्ष में जनादेश देंगे, यह देखना दिलचस्प होगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H