गौरव जैन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मरवाही वनमंडल में 7 करोड़ के भ्रष्टाचार मामले में विधानसभा में घोषणा के एक महीने बाद कार्रवाई की गई है. अधिकारी-कर्मचारियों पर गाज गिरी है. 14 वनकर्मियों पर कार्रवाई की गई है.
पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने विधानसभा में अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा की थी, लेकिन कार्रवाई में लेटलतीफी बरती गई, अब 14 में से 12 अधिकारी-कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि दो और बचे कर्मचारियों पर भी जल्द कार्रवाई हो सकती है.
दरअसल, जिले के मरवाही वन मंडल के गौरेला रेंज के ग्राम चुकतीपानी, टाड़पथरा, पकरिया, केंवची, पंड़वनिया और तराईगांव में पुलिया और स्टाप डैम का निर्माण कराना था, लेकिन जिम्मेदारों ने ऐसा भ्रष्टाचार किया कि 7 करोड़ रुपये डकार गए.
वन विभाग के मुताबिक 7 वन रक्षकों को निलंबित किया गया है, इस घोटाले में इनकी भी मिलीभगत सामने आई है. तात्कालीन DFO को लेकर आदेश जारी किया गया है. रकम की वसूली तात्कालीन DFO राकेश मिश्रा से होगी. इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है.
गौरेला अनुविभागीय अधिकारी जिनका ट्रांसफर कटघोरा हो गया है. केपी डिंडोरे और वन विभाग के अन्य कर्मचारी रिटायर राजकुमार शर्मा के पर की गई शासन की कार्रवाई का आदेश अगले कुछ दिनों में जारी हो सकता है.
किस-किसने किया था करोड़ों का खेला ?
उदय तिवारी वनपाल
अम्बरीश दुबे वनपाल
अश्वनी दुबे वनपाल
अनूप कुमार मिश्रा वनपाल
गोपाल जांगड़े रेंजर
वीरेंद्र कुमार साहू वनरक्षक
दीपक कोसले वनरक्षक
देवेंद्र कश्यप वनरक्षक
पन्नालाल जांगड़े वनरक्षक
नवीन बंजारे वनरक्षक
लालबहादुर कौशिक वनरक्षक
नीतू ध्रुव वनरक्षक