रायपुर। राजधानी के गुढ़ियारी थाना इलाके में पुलिस ने देर रात दबिश देकर जुआ खेल रहे 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 लाख से अधिक नगद जब्त किया है. दरअसल दिवाली त्योहार के चलते जगह-जगह पर जुआ खेला जा रहा है.

गुढ़ियारी थाना प्रभारी रवि तिवारी ने बताया कि उरला सीएसपी (प्रशिक्षु आईपीएस) अक्षय कुमार के नेतृत्व में टीम ने गुढ़ियारी मुर्राभट्टी के पास छापा मारकर 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 1 लाख 19 हजार 220 रुपए नगद जब्त किया गया हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: बीजेपी नेता के पेट्रोल पंप में लूट की कोशिश, जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाशों ने की तोड़फोड़ 

इसे भी पढ़ें- 52 परियों के साथ पकड़े गए सरपंच समेत 8 जुआरी, हजारों रुपए नगद बरामद