पेंड्रा। जमीन विवाद के चलते दो परिवार के बीच आपस में खूनी संघर्ष हो गया। यहां गुलशेर खान परिवार और लल्लू खान के परिवार की बीच काफी समय से विवाद चला आ रहा था जिसको लेकर आज नापजोख करने के लिए पटवारी बुलाया गया था.  पटवारी के नाप जोप शुरु करते ही  दूसरे पक्ष के लोगों ने पहले  पक्ष के लोगों पर लाठी फरसा से जानलेवा हमला कर दिया. करीब आधे घंटे तक मारपीट चलता रहा। बाद में लोगों के बीच बचाव से मामला शांत हुआ.  घायलों को पेंड्रा अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार जारी है. इस मामले में करीब 14 लोग घायल हुए हैं.  पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है.  फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.