शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग में बड़े स्तर के आईपीएस रिटायर्ड होने वाले हैं. एमपी के DGP सुधीर सक्सेना समेत 14 IPS साल 2024 में सेवानिवृत्त होंगे. पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना 30 नवंबर 2024 को सेवानिवृत्त होंगे. गृह विभाग ने आदेश जारी किया है.

दरअसल DCRB नियम के अंतर्गत 60 साल की उम्र पूरी होने के कारण अधिकारियों को सेवानिवृत्त किया जायेगा. DGP सुधीर सक्सेना, IPS मनीष कपूरिया, पुरषोत्तम शर्मा, अनुराधा शंकर, संजय कुमार झा समेत 14 IPS को रिटायरमेंट दिया जाएगा.

बड़ी खबरः Kuno National Park से लापता हुआ एक चीता, रेडियो कॉलर खराब होने से नहीं मिल रही मादा चीता की लोकेशन

सबसे पहले जनवरी में मनीष कपूरिया, फरवरी में राजेश चावला, अप्रैल में पुरुषोत्तम शर्मा और बीबी शर्मा, मई में अनुराधा शंकर, जून में डा. अशोक अवस्थी और आरआरएस परिहार, जुलाई में संजय कुमार झा, अगस्त में सुषमा सिंह, सितंबर में राजेश गुप्ता और अनिल कुमार गुप्ता, अक्टूबर में आरके हिंगणकर और दिसंबर में महेन्द्र सिंह सिकरवार सेवानिवृत्त होंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus