14 July Horoscope-Aaj Ka Rashifal : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर राशि का स्वामी ग्रह उस पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालता है. कुछ राशि के जातकों के लिए आज यानी 14 जुलाई का दिन काफी शुभ होने वाला है. तो वहीं, कुछ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अशुभ हो सकता है. सोमवार का दिन मेष से लेकर मीन राशि के लिए कैसा रहेगा ये आप राशिफल पढ़कर ही जान सकते हैं.

मेष राशि- आज ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहें. अगर आप प्रॉपर्टी खरीदना या बेचना चाहते हैं, तो आज का दिन शुभ रहेगा. आज आपको किसी दोस्त या रिश्तेदार की आर्थिक मदद करनी पड़ सकती है.

वृषभ राशि- घर में मांगलिक कार्यों के आयोजन से खुशियों का माहौल रहेगा. धार्मिक कार्यों में दिलचस्पी बढ़ेगी. पारिवारिक जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार रहें.

मिथुन राशि- धन का आवक बढ़ेगा. लंबे समय से अटका हुआ धन वापस मिलेगा. परिजनों से किसी महत्वपूर्ण टॉपिक पर बातचीत हो सकती है. आपकी पुराने दोस्तों से मुलाकात होगी.

कर्क राशि- प्रोफेशनल लाइफ में वाद-विवाद से बचें. कॉन्फिडेंस के साथ नए कार्यों की जिम्मेदारी लें. करियर की चुनौतियों को दूर करने के लिए परिजनों की सलाह लें. पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करे.

सिंह राशि- ऑफिस में कार्यों का बिजी शेड्यूल रहने वाला है. व्यापार में मुनाफा होगा. पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें. धन बचत पर फोकस करें. आय और खर्च के बीत संतुलन बनाकर रखें.

कन्या राशि- आमदनी के नए स्त्रोत बनने से आय में वृद्धि होगी. भूमि या वाहन की खरीदारी के योग बनेंगे. मानसिक शांति रहेगी. जल्दबाजी में कोई कार्य न करें. परिजनों के सेहत का ख्याल रखें.

तुला राशि- ऑफिस में कार्यों का दबाव बढ़ेगा. व्यापार में मुनाफा होगा. लंबे समय से चली आ रही परेशानियां दूर होने लगेंगी. घर में शुभ समाचार मिलेंगे. सिंगल जातकों की किसी दिलचस्प से मुलाकात होगी.

वृश्चिक राशि- प्रोफेशनल लाइफ में सहकर्मियों का सपोर्ट मिलेगा. आप सोच-समझकर निवेश का प्लान बना सकते हैं. परिजनों से वैचारिक मतभेद संभव है, लेकिन बेकार के वाद-विवाद से दूरी बनाएं.

धनु राशि- अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें. घर में भाई-बहनों से वाद-विवाद हो सकता है. विद्यार्थियों को शैक्षिक कार्यों में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. पारिवारिक जीवन की दिक्कतों से तनाव बढ़ सकता है. क्रोध पर काबू रखें.

मकर राशि- पारिवारिक जीवन की दिक्कतों को सुलझाने की कोशिश करें. आर्थिक मामलों में किसी पर आंख मूंदकर भरोसा न करें. धन हानि हो सकता है. रोमांटिक लाइफ शानदार रहेगा. प्रेमी संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे. घर की जिम्मेदारियां लेने के लिए तैयार रहें.

कुंभ राशि- लंबे समय से रुके हुए कार्य सफल होंगे. सिंगल जातकों को शादी-विवाह तय हो सकता है. धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. वैवाहिक जीवन की दिक्कतें दूर होंगी. जिससे मन प्रसन्न रहेगा. धन का लेन-देन करते समय थोड़ी सावधानी बरतें.

मीन राशि- आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. ऑफिस में वाद-विवाद संभव है. विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखें. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी.