नोएडा . पार्सल में ड्रग्स समेत अन्य आपत्तिजनक सामान होने का डर दिखाकर साइबर ठगों ने एक युवक से 14 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली. आईबी और मुंबई पुलिस का अधिकारी बनकर जालसाजों ने बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने वाले युवक को 4 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा. पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की है.

पुलिस को दी गई शिकायत में विनीत तोमर ने बताया कि वह ग्रेटर नोएडा में अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहते हैं. बीते 24 जून को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई. कॉलर ने खुद को फेडेक्स कंपनी का कर्मचारी बताते हुए कहा कि शिकायतकर्ता के आधार कार्ड का इस्तेमाल कर एक पार्सल ताइवान भेजा जा रहा है. इसमें विदेशी मुद्रा और ड्रग्स समेत अन्य आपत्तिजनक सामान हैं और केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. पीड़ित के ऐसा पार्सल नहीं भेजने की बात कहने पर जालसाज ने मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत करने को कहा. फिर कॉल कथित मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच में बताकर ट्रांसफर कर दी गई. दूसरे जालसाज ने वीडियो कॉलिंग ऐप डाउनलोड करवाया और फिर पुलिस वर्दी में तरह-तरह के सवाल कर डराते रहे. गिरफ्तारी का डर दिखा उससे रुपये ट्रांसफर करवा लिए.

डरे नहीं, शिकायत करें

● साइबर क्राइम थाने और साइबर सेल के टोल फ्री नंबर 1930 और 155260 पर कॉल करें. इसके अलावा Cybercrime. gov.in पर ई-मेल के जरिये शिकायत की जा सकती है.

ये सावधानी बरतें

● पार्सल में ड्रग्स होने का कोई डर दिखाए तो तुरंत पुलिस को बताएं

● किसी भी अनजान व्यक्ति से बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें

● यूट्यूब पर जारी किए गए वीडियो में दिए मोबाइल नंबर पर कॉल न करें. कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट से नंबर लें.