
नेहा केशरवानी, रायपुर, कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है. भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर हुई इस बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि करीब 14 लोगों के नाम चुनाव समिति को दिया गया है. हालांकि स्वर्गीय मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी का नाम सबसे आगे चल रहा है.
मरकाम ने बताया कि हाईकमान को सारे नाम भेजे जाएंगे. उन्होंने कहा कि इन 14 नामों को लेकर फिर से सर्वे कराया जाएगा. सर्वे के बाद 15 नवंबर को फिर चुनाव समिति की बैठक होगी. जिसमें प्रत्याशी का नाम तय किया जाएगा.

5 दिसंबर को होगा मतदान
बता दें कि भानुप्रतापपुर विधायक स्व. मनोज मंडावी के निधन के बाद से ये सीट खाली हो गई है. अब इस सीट पर चुनाव की घोषणा हो गई है. जिसके मुताबिक विधानसभा सीट के लिए 5 दिसबंर को मतदान होगा, वहीं 8 दिसंबर को मतगणना होगी.
इसे भी पढ़ें :
- झगड़े और तीखी नोकझोंक का बुरा अंजाम… महिला ने पति की हत्या कर गाड़ दिया घर के पीछे, सरेंडर करने पहुंची थाने
- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के लेटेस्ट एपिसोड में आया ट्विस्ट, टप्पू और सोनू की लव स्टोरी का हुआ The End …
- भोपाल में विद्या भारती प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत: RSS चीफ मोहन भागवत ने किया उद्घाटन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीप टेक्नोलॉजी पर फोकस
- छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र: राशन कार्ड और धान खरीदी में अनियमितताओं पर हंगामा, खाद्य मंत्री मंत्री दयालदास बघेल बोले- होगी निष्पक्ष जांच
- सीएम मान तहसीलदारों पर भड़के, कहा – “छुट्टी मुबारक”