शिवम मिश्रा, रायपुर। प्रदेश में आज कोरोना के 14 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 12 मरीज को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. नए मरीज में रायपुर जिले से 7, बलौदाबाजार 3, राजनांदगाव 2, जांजगीर चांपा और बेमेतरा से 1-1 नए मरीज पाए गए हैं. जिनकी भर्ती प्रकिया जारी है.
डिस्चार्ज 12 मरीज महासमुंद से 4, मुंगेली 3, कबीरधाम, राजनांदगांव, रायपुर व रायगढ़ से 1-1 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 1211 हो गई है. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 859 हो गई है. जिनमें 347 डिस्चार्ज किए गए हैं. वहीं 5 की मौत हो गई है.
आज अब तक कुल 14 कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई ।एक्टिव मरीज़ों की संख्या 859 है। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/W8Q6SKfPUM
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 9, 2020