सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए सरकारी कोविड अस्पतालों को बंद कर दिया गया है. रायपुर में 15 कोविड हॉस्पिटल एवं कोविड केयर सेंटर संचालित किए जा रहे थे. जिसमें से 14 हॉस्पिटल को बंद कर दिया गया है. कोरोना संक्रमित मरीजों के नहीं होने के कारण यह फैसला लिया गया है. जिले में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, नार्मल बेड को मिलाकर 2124 बेड थे. अब कोरोना पॉजिटिव मिल रहे मरीजों में से 80 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि रायपुर में संचालित 15 कोविड हॉस्पिटल एवं सेंटर में से 14 को बंद कर दिया गया है. अभी केवल जिला अस्पताल पंडरी में बने कोविड सेंटर संचालित है. वहां तीन आईसीयू में मरीज है. उसके बाद उसे भी बंद कर दिया जाएगा. अब जो मरीज इलाज के लिए आएंगे, उनको एम्स और मेकाहारा में भर्ती किया जाएगा. वहां कोविड हॉस्पिटल जारी है.
कोविड हॉस्पिटल बंद करने का कारण
राजधानी में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए 15 कोविड हॉस्पिटल खोला गया था, लेकिन अब संक्रमण दर कम हो गया है. मरीज हॉस्पिटल आ नहीं रहे है. इसलिए बंद कर वहां तैनात सभी स्टॉप को हटाकर उनके मूल जगह भेज दिया गया है. अब जो सीएचसी हॉस्पिटल है, वहां अब नान कोविड मरीजों का इलाज किया जाएगा.
कोविड हॉस्पिटल बंद, व्यवस्था यथावत
कोविड हॉस्पिटल बंद किए गए है, लेकिन वहां मौजूदा व्यवस्था यथावत है. जब जरूरत होगी स्टाप तैनात कर फिर से चालू कर दिया जाएगा. लेकिन अभी मरीज नहीं है. इसलिए बंद कर दिया गया है.
ये कोविड हॉस्पिटल एवं सेंटर हुए बंद
- लालपुर कोविड हॉस्पिटल
- आयुर्वेदिक कोविड हॉस्पिटल
- फुंड्हर कोविड सेंटर
- इंडोर स्टेडियम कोविड सेंटर
- संवेदना भवन धरसींवा
- टाउन हॉल तिल्दा कोविड सेंटर
- साइंस कॉलेज अटारी कोविड सेंटर
- कीट धारसीवां कोविड सेंटर
- CHC अभनपुर कोविड हॉस्पिटल
- सीएचसी कोबरा नोवा पारा हॉस्पिटल
- कम्यूनिटी हॉल आरंग कोविड सेंटर
- सेवा भारती सरस्वती शिशु मंदिर कोविड सेंटर
- रेलवे हॉस्पिटल WRS कॉलोनी
- कम्युनिटी हेल्थ सेंटर खरोरा
प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 3.7 प्रतिशत
प्रदेश में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 31 मई को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 3.7 प्रतिशत है. राज्य के 18 जिलों में पिछले एक सप्ताह में (24 से 30 मई) पॉजिटिविटी दर घटकर 5 प्रतिशत या इससे कम हो गई है. राष्ट्रीय स्तर पर अभी पॉजिटिविटी दर 8.1 प्रतिशत है. राज्य शासन ने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रभावी उपायों से विभिन्न जिलों में संक्रमण की दर में लगातार गिरावट आ रही है. नारायणपुर, बेमेतरा, दर्ग, कबीरधाम, राजनांदगांव व कांकेर जिले में अभी संक्रमण की दर 2 प्रतिशत है. कोरबा जिले में 3 प्रतिशत, बिलासपुर, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, सरगुजा, सुकमा, बीजापुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में 4 प्रतिशत, बलरामपुर, दंतेवाड़ा व जशपुर जिले में 5 प्रतिशत है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक