पटियाला. पंजाब में अगस्त के पहले सप्ताह में भी मानसून कमजोर ही रह रहा है. मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 1 से पांच अगस्त तक पंजाब (Punjab) में सामान्य के मुकाबले 14 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. 32.9 एमएम की सामान्य बारिश के मुकाबले 28.4 एमएम ही बारिश हुई है. पंजाब के 12 जिलों में सामान्य से कम बारिश रही है. इनमें बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मानसा, पटियाला, रूपनगर, संगरूर, मोहाली व एसबीएस नगर शामिल हैं.
इससे पहले पिछले महीने जुलाई (July) में भी बारिश सामान्य से कम दर्ज की गई थी. सोमवार को पंजाब में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक 36.4 डिग्री का तापमान रूपनगर का दर्ज किया गया. तापमान में 0.2 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई. यह सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक बना है. मौसम विभाग ने मंगलवार व बुधवार को तीन जिलों पठानकोट, गुरदासपुर और होशियारपुर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है.
पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री की कमी दर्ज की गई और यह सामान्य से 2.7 डिग्री ऊपर बना रहा. सोमवार को अमृतसर का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री, लुधियाना का 34.4, पटियाला का 35.3, पठानकोट का 33.9, बठिंडा का 36.1, गुरदासपुर का 35.5, एसबीएस नगर का 34.7, बरनाला का 34.4, फिरोजपुर का 34.5, जालंधर का 35.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, अमृतसर का न्यूनतम तापमान 28.1, लुधियाना का 28.0, पटियाला का 28.3, पठानकोट का 25.9, बठिंडा का 30.3, बरनाला का 28.9 और जालंधर का 28.3 डिग्री दर्ज किया गया.
- आधी रात गश्त पर निकले SSP रायपुर संतोष सिंह: पुलिस थानों का किया औचक निरीक्षण, VIP रोड के कई होटल मैनेजरों के खिलाफ की गई कार्रवाई
- MP में BJP विधायक टी राजा का असदुद्दीन ओवैसी को ऑफर: कहा- जितनी फ्लाइट होना, हम बुक कर देंगे, जिन्हें फिलिस्तीन जाना है चले जाएं
- CGPSC 2023 Result: गांव की बेटी किरण राजपूत ने हासिल किया चौथा स्थान, lalluram.com से कहा- IAS बनने का है सपना, जारी रहेगी पढ़ाई
- राजधानी में अंधे कत्ल का पर्दाफाश: ममेरा भाई ही निकला आरोपी, मृतक की पत्नी के साथ था एकतरफा प्रेम प्रसंग, हत्या कर झाड़ियों में फेंकी थी लाश
- अश्लील है ये टीचर ! छात्राओं को भेजता था गंदे मैसेज, परिजनों ने की जूते-चप्पल से धुनाई