पटियाला. पंजाब में अगस्त के पहले सप्ताह में भी मानसून कमजोर ही रह रहा है. मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 1 से पांच अगस्त तक पंजाब (Punjab) में सामान्य के मुकाबले 14 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. 32.9 एमएम की सामान्य बारिश के मुकाबले 28.4 एमएम ही बारिश हुई है. पंजाब के 12 जिलों में सामान्य से कम बारिश रही है. इनमें बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मानसा, पटियाला, रूपनगर, संगरूर, मोहाली व एसबीएस नगर शामिल हैं.
इससे पहले पिछले महीने जुलाई (July) में भी बारिश सामान्य से कम दर्ज की गई थी. सोमवार को पंजाब में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक 36.4 डिग्री का तापमान रूपनगर का दर्ज किया गया. तापमान में 0.2 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई. यह सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक बना है. मौसम विभाग ने मंगलवार व बुधवार को तीन जिलों पठानकोट, गुरदासपुर और होशियारपुर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है.
पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री की कमी दर्ज की गई और यह सामान्य से 2.7 डिग्री ऊपर बना रहा. सोमवार को अमृतसर का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री, लुधियाना का 34.4, पटियाला का 35.3, पठानकोट का 33.9, बठिंडा का 36.1, गुरदासपुर का 35.5, एसबीएस नगर का 34.7, बरनाला का 34.4, फिरोजपुर का 34.5, जालंधर का 35.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, अमृतसर का न्यूनतम तापमान 28.1, लुधियाना का 28.0, पटियाला का 28.3, पठानकोट का 25.9, बठिंडा का 30.3, बरनाला का 28.9 और जालंधर का 28.3 डिग्री दर्ज किया गया.
- CG NEWS: पति की यातनाओं से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल
- 2 रुपए के लिए ‘दे दना दन’: अस्पताल में पार्किंग वाले और मरीज के परिजनों के बीच हुई बहस, फिर जमकर चले लात-घूसे, VIDEO वायरल
- लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: सिख भाई-बहनों को दी बधाई, कहा- किसान भाइयों के परिश्रम को प्रणाम करने का त्योहार
- Punjab News: आप विधायक गोगी के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे वड़िंग और बाजवा, बोले- वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे